कई मामलों में देखा भी जाता है कि जहां किसी रिश्ते में एक साथी सेक्शुअल अट्रैक्शन के कारण बंधा हुआ है, तो वहीं दूसरा साथी रोमांटिक अट्रैक्शन की वजह से उस रिश्ते में बंधा हुआ होता है। लेकिन जब इस बात से दोनों का आमना सामना होता है यो यह कई तरह की मुश्किलें लेकर आता है। इसलिए, किसी भी रिश्ते को शुरू करने से पहले इस बात का पता लगाएं कि वह सेक्शुअल अट्रैक्शन है या रोमाटिंक अट्रैक्शन। हैलो स्वास्थ्य के इस आर्टिकल में हम सेक्शुअल अट्रैक्शन और रोमांटिक अट्रैक्शन के बीच
कैसे पता लगाएं सेक्शुअल अट्रैक्शन या रोमांटिक अट्रैक्शन के बारे में?
सेक्शुअल अट्रैक्शन या रोमाटिंक अट्रैक्शन का पता लगाने के लिए आपको खुद की भावनाओं के साथ-साथ साथी के भावनाओं को भी समझना की जरूरत हो सकती है। साथ ही, दोनों को मिलकर इस बारे में बात भी करनी चाहिए। यहां नीचे हम कुछ बातें बता रहें हैं, जिनसे आप सेक्शुअल अट्रैक्शन या रोमांटिक अट्रैक्शन का पता आसानी से लगा सकते हैं।
कब हो सकता है रिश्ते में सेक्शुअल अट्रैक्शन?
आपके सेक्शुअल अट्रैक्शन है या रोमांटिक अट्रैक्शन, इन दोनों के बीच का फर्क कई तरीकों से पता चल सकता है। फिलहाल हम नीचे कुछ बातें बता रहे हैं, जिनसे आप जान पाएंगे कि आपको सेक्शुअल अट्रैक्शन है। जिसे आप प्यार समझ रहे हैं वो प्यार नहीं है, बस सेक्शुअल अट्रैक्शन है
- अगर रिश्ते में सिर्फ सेक्शुअल अट्रैक्शन ही है, तो हो सकता है कि आप या आपका साथी एक-दूसरे में सिर्फ शारीरिक तौर पर ही दिलचस्पी लेना पसंद करता हों।
- दोनों एक-दूसरे के लुक और शारीरिक बनावट के बारे में विचार करते हों।
- सेक्शुअल अट्रैक्शन होने पर दोनों के रिश्ते में धीरे-धीरे दूरी बढ़ने लग सकती है।
- बिना बात के एक-दूसरे से झगड़े हो सकते हैं।
- एक-दूसरे पर हमेशा शक करना।
- सेक्शुअल अट्रैक्शन होने पर रिश्ते के शुरुआत में ही शारीरिक संबंध बनाने की जल्दी करना।
- अधिकतर मामलों में यह भी देखा जाता है कि ऐसे कपल, जो किसी डेटिंग साइट से एक-दूसरे से प्रभावित होते हैं, उनके बीच सेक्शुअल अट्रैक्शन ज्यादा होता है।इनकी वजह से उनका रिश्ता भी बहुत जल्दी टूट जाता है।
- अगर रिश्ते में सिर्फ सेक्शुअल अट्रैक्शन है, तो हो सकता है कि आपका रिश्ता कुछ ही हफ्तों या महीनों में ही टूट जाए।
- सेक्शुअल अट्रैक्शन होने पर साथी एक-दूसरे की परवाह तो करते हैं लेकिन, उन्हें समझने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं।
- सेक्शुअल अट्रैक्शन होने पर आप अपने साथी के साथ कुछ ही घंटों में बोरियत महसूस कर सकते हैं।
- सेक्शुअल अट्रैक्शन होने पर आप साथी के साथ सिर्फ शारीरिक रिश्ते के दौरान ही अच्छा महसूस करते हों। लेकिन, कभी भी उनकी खुशी या नापसंद के बारे में जानने की दिलचस्पी नहीं होती हो।
- सेक्शुअल अट्रैक्शन होने पर आप साथी के साथ एक समय बाद शारीरिक संबंध बनाने में भी बोरियत महसूस कर सकते हैं।