डेटिंग के प्रकार (Dating Types)
ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating)
ऑनलाइन डेटिंग वह तरीका है जहां लोग इंटरनेट पर मिलते हैं। कुछ समय इंटरनेट पर एक-दूसरे को जानने के बाद वो लोग व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं। अक्सर, ऑनलाइन चैट या ईमेल के दौरान लोग आपस में फोटो का एक्सचेंज करते हैं। एक बार आपसी वेवलेंथ मैच होने के बाद लोग अक्सर मिलने लगते हैं। आज के समय में ऑनलाइन डेटिंग बहुत सारे लोगों के लिए सुविधाजनक और आसान तरीका है। ऑनलाइन डेटिंग के लिए भी लोग डेटिंग साइट्स का उपयोग करते हैं। अब वह चाहें टिंडर हो या क्यूपिड। आजकल अलग-अलग डेटिंग साइट्स के माध्यम से लोग ऑनलाइन डेटिंग करते हैं।
और पढ़ेंः तो इस वजह से डेटिंग प्लैटफॉर्म पर लड़कियां कर देती हैं रिजेक्ट
ब्लाइंड डेटिंग (Blind Dating)
ब्लाइंड डेटिंग दो लोगों को मिलाने का एक बहुत ही अनोखा तरीका है। डेटिंग के इस तरीके में दो लोग, जो एक दूसरे को बिल्कुल भी नहीं जानते, उन्हें अपने किसी दोस्त द्वारा डेट पर जाने के लिए तैयार किया जाता है। ब्लाइंड डेट आमतौर पर दोस्तों, परिवार या कॉलीग्ज द्वारा आयोजित की जाती है। ब्लाइंड डेटिंग पर जाने के लिए आपको डेटिंग साइट्स की जरूरत नहीं होती। ब्लाइंड डेटिंग के लिए आपके दोस्त और रिश्तेदार ही आपके लिए डेटिंग साइट्स का काम करते हैं।
कैज्युयल डेटिंग (Casual Dating)
कोई डेटिंग कैज्युअल डेटिंग तब कहलाती है जब कोई व्यक्ति एक समय पर कई लोगों को डेट करता है। कैज्युअल डेटिंग उन लोगों द्वारा की जाती है जो अपने डेटिंग पार्ट्नर के साथ घर बसाने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते। कैज्युअल डेटिंग उन लोगों के लिए है जो बस यौन संबंधों की तलाश में हैं। कैज्युयल डेटिंग के लिए लोग अलग-अलग डेटिंग साइट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें किसी भी तरह का कमिटमेंट नहीं होता है। दोनों साथी एक समय पर कई अलग-अलग लोगों को डेट करते हैं।
और पढ़ें: आपको जरूर जानना चाहिए ये 4 अजीब लेटेस्ट डेटिंग ट्रेंड्स
स्पीड डेटिंग (Speed Dating)
स्पीड डेटिंग आमतौर पर एक संगठन या डेटिंग सेवा द्वारा स्थापित की जाती है। लोग एक नियोजित स्थान पर पहुंचते हैं और अन्य डेटिंग साथिओं के साथ जल्दी-जल्दी एक-एक समय बिताते हैं। प्रत्येक डेटिंग साथी के साथ बिताया गया समय 5 से 10 मिनट तक भिन्न होता है। स्पीड डेटिंग लोगों को एक सेटिंग में बहुत सारे डेटिंग उम्मीदवारों को पूरा करने की अनुमति देता है, यह देखने के लिए कि उनमें से एक या अधिक उपयुक्त मैच हैं।
और पढ़ेंः डेटिंग टिप्स : अगर शर्मीले हैं तो ध्यान दें ये बातें
डबल डेटिंग (Double Dating)
डबल डेटिंग में जोड़े एक साथ बाहर जाते हैं। डबल डेटिंग किशोरों, वयस्क जोड़ों के बीच लोकप्रिय है, जिनकी समान रुचि हैं। दोहरी तिथियां आपको यह देखने का मौका देती हैं कि आपकी तारीख अन्य लोगों के साथ कैसे बातचीत करती है। डेटिंग साइट्स के जरिए डबल डेटिंग भी करते हैं। बहुत से लोग एक समय पर दो अलग-अलग डेटिंग साइट्स के जरिए एक-दूसरे को डेट करते हैं।
सीरियस डेटिंग (Serious Dating)
दो लोगों के बीच सीरीयस डेटिंग तब होती है, जब दो लोग एक-दूसरे को पूरी तरह से समय देते हैं और खुद को एक कपल मानते हैं। सीरियस डेटिंग में एक कमिट्मेंट और एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी का एहसास शामिल है। इस प्रकार की डेटिंग अक्सर सगाई और उसके बाद विवाह में परिवर्तित हो जाती है।
आप किस प्रकार की डेटिंग कर रहे हैं, इसके बारे में जानकारी रखना बहुत जरूरी है। बल्कि यह आपके लिए बहुत सहायक है, इससे आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके रिश्ते में क्या समस्याएं हैं और आप कैसे उससे निपट सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और डेटिंग साइट्स से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।