और पढ़ें : Quiz : सेक्स, जेंडर और LGBT को लेकर मन में कई सवाल लेकिन हिचकिचाहट में किससे पूछें जनाब?
अच्छा वर्कआउट है
यदि आपके पास कसरत के लिए समय नहीं है, तो अपनी सेक्स लाइफ को एक्टिव बनाकर आप कैलोरी बर्न कर सकते हैं। कई स्टडी के मुताबिक, अच्छी और एक्टिव सेक्स लाइफ – मॉडरेट फिजिकल एक्टिविटी, सैर करने और सीढ़ियां चढ़ने जितनी ही असरदार होती है। संबंध बनाते समय कई मांसपेशियों में मूवमेंट होता है, जिससे जांघ, पेट, पीठ के निचले हिस्से की मांसपेशियों में कसाव आता है और वह टोन होती हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, औसतन 30 मिनट के अंतरंग पलों के दौरान 200 कैलोरी बर्न हो सकती है।
वैवाहिक जीवन में सेक्स का महत्व: आत्मविश्वास बढ़ता है

जिन कपल्स की सेक्स लाइफ हेल्दी होती है, उनका आत्मविश्वास भी अधिक होता है। क्योंकि कोई भी शादीशुदा कपल ये नहीं चाहता कि उसके रिश्ते में अंतरंगता की कमी हो। पैशनेट सेक्स बताता है कि पार्टनर एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हैं और यही बात कपल्स के आत्मविश्वास को बढ़ाती है। यह कपल्स में सुरक्षा की भावना को भी बढ़ाती है। जब दोनों में से कोई एक पार्टनर सेक्स में दिलचस्पी लेना छोड़ देता है, तो दूसरे के मन में रिश्ते को लेकर असुरक्षा की भावना पनपने लगती है। यही वजह है कि वैवाहिक जीवन में सेक्स का महत्व है।
और पढ़ें : कपल गोल्स टिप्स : दाम्पत्य जीवन कैसा होना चाहिए?
वैवाहिक जीवन में सेक्स का महत्व एवं इसके शारीरिक फायदे
2004 की स्टडी के मुताबिक, रेग्युलर सेक्स करने वालों का इम्यून सिस्टम अन्य लोगों की तुलना में अच्छा होता है। 2010 मे हुए एक अध्ययन के मुताबिक, नियमित रूप से शारीरिक संबंध बनाने से हार्ट डिसीज का खतरा कम हो जाता है। 2016 में हुई एक स्टडी के अनुसार 50 से 90 साल की उम्र में भी सेक्शुअली एक्टिव रहने वाले लोगों की याद्दाशत तेज होती है। इतना ही नहीं, ये सिर दर्द और माइग्रेन के दर्द से भी राहत दिलाता है।
वैवाहिक जीवन में सेक्स का महत्व और इसके मनोवैज्ञानिक फायदे
सेक्स के सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक फायदे भी हैं। जिन कपल्स की सेक्स लाइफ हेल्दी होती है उनके जीवन की गुणवत्ता और खुशहाली भी बढ़ती है। सेक्स के दौरान फील गुड हॉर्मोन रिलीज होता है, जिससे मूड अच्छा होता है और चिड़चिड़ापन कम होता है। जिससे कपल्स के बीच झगड़े कम होते हैं। अंतरंग पलों के दौरान ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन भी रिलीज होता है, जो कपल्स की बॉन्डिंग को मजबूत करके उन्हें रिश्ते में सुरक्षा का एहसास दिलाता है।
हालांकि ऐसा नहीं है कि कोई रिश्ता सेक्स के बिना चल नहीं सकता। कुछ लोग सेक्स के बिना भी हेल्दी रिलेशनशिप में रहते हैं। ये रिलेशनशिप पर निर्भर करता है। कुछ कारण निम्न हैं जिनके चलते सेक्स नहीं करना चाहते हैं –
- सेक्स करने की इच्छा ना होना या सेक्स ड्राइव कम होना
- कोई मेडिकल कंडिशन जैसे क्रॉनिक पेन
- सेक्स के बिना लंबे समय तक डेट करना
ऊपर बताए गए कारणों का मतलब ये नहीं है कि आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता या आपकी वैल्यू नहीं करता। हमेशा हेल्दी रिलेशनशिप का मतलब सेक्स नहीं होता है, लेकिन वैवाहिक जीवन में सेक्स का महत्व शादी के पहले के रिलेशनशिप से ज्यादा रहता है।
और पढ़ें : कहीं आपकी लो सेक्स ड्राइव (low sex drive) का कारण ये दवाएं तो नहीं?