पुरुष और नपुसंकता
पुरुषों के लिए सेक्स टिप्स में आगे हैं नपुंसकता की समस्या को कैसे समझें और दूर करें। इरेक्टाइल डिसफंक्शन (नपुंसकता) सेक्स के लिए पर्याप्त रूप से इरेक्शन प्राप्त करने और इसे बनाये रखने में असमर्थता को कहा जाता है। पुरुषों में होने वाली यौन संबंधी समस्याओं में यह सबसे बड़ी परेशानी है। विशेषज्ञों के मुताबिक 40 से 70 साल तक की उम्र के लगभग पचास प्रतिशत पुरुष कभी न कभी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी समस्या का सामना करते हैं। इस समस्या के कई कारण हो सकते हैं जैसे बढ़ती उम्र, तनाव, चिंता, आत्मविश्वास की कमी, खराब खानपान और बिगड़ती जीवनशैली आदि। इस समस्या के कारण पुरुषों को सामान्य सेक्स लाइफ में समस्या आती है। अगर आपको यह समस्या है तो यह पुरुषों के लिए सेक्स टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
स्मोकिंग न करें
धूम्रपान परिधीय संवहिनी रोग (पेरिफेरल वैस्कुलर डिजीज)में योगदान देता है। जो लिंग और योनि के ऊतकों के रक्त प्रवाह को प्रभावित करता है। पुरुषों के लिए भी यह बेहद नुकसानदायक है और इसका प्रभाव आपकी सेहत और यौन जीवन पर भी पड़ सकता है। यदि आप धूम्रपान छोड़ना चाहते हैं तो निकोटीन गम या पैच को ट्राई करें। धूम्रपान छोड़ना आसान नहीं है ऐसे में आपके डॉक्टर इसमें आपको मदद कर सकते हैं।
अल्कोहल का कम सेवन
नपुंसकता से प्रभावित लोगों में से कुछ लोगों का यह मानना है कि कम मात्रा में अल्कोहल का सेवन करने से उन्हें आराम मिलता है। लेकिन अगर वो अधिक मात्रा में शराब पीते हैं तो यह समस्या बढ़ जाती है। शराब केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को सुस्त करके यौन सजगता को रोक सकती है। अधिक मात्रा में अल्कोहल पीने से लिवर को नुकसान हो सकता है, जिससे पुरुषों में एस्ट्रोजेन उत्पादन में वृद्धि हो सकती है। इसका प्रभाव पुरुषों की यौन लाइफ पर भी पड़ता है। ऐसे में पुरुषों को कम से कम अल्कोहल का सेवन करने की सलाह दी जाती है।
बीमारियों के उपचार के रूप में योगा के बारे में जानें इस वीडियो के माध्यम से:
सही आहार का सेवन
वसा युक्त खाद्य पदार्थों को अधिक खाने से उच्च रक्त कोलेस्ट्रॉल और मोटापा होता है। यह दोनों हृदय रोग के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, अधिक वजन होने से सुस्ती और शरीर भी खराब होता है। ऐसे में अपनी कामेच्छा बढ़ाने और सेक्स लाइफ और दुरुस्त करने के लिए आपको सही आहार का सेवन करना चाहिए। इसके लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं।
तनाव से बचे
तनाव और चिंता इरेक्शन को बनाये रखने में मुश्किलें पैदा कर सकती है। यह अहसास आपको सेक्शुअल एक्टिविटी से दूर भी कर सकती है। अगर पुरुष इस बात को लेकर चिंता में रहेगा कि वो सेक्शुअली कैसे परफॉर्म कर पायेगा। तो वो कम उत्तेजित महसूस करेगा। जिससे उसके जीवन और सेक्स लाइफ में समस्या आ सकती है। ऐसे में आप तनाव और चिंता से बचे और इन तरीकों को अपनाएं:
- रोजाना व्यायाम करें
- पर्याप्त नींद लें
- खाने पीने का ध्यान रखें
- रिश्तों को सुधारने के लिए काम करें
- अपनी पसंद का काम करें
- डॉक्टर की सलाह लें
और पढ़ें: World Sexual Health Day: यौन संबंध बनाने से पहले और बाद जरूर करें इन नियमों का पालन
दवाईयां
- कुछ दवाईयां भी आपके यौन जीवन और नपुंसकता को सुधार सकती हैं। दवा कुछ पुरुषों के लिए सबसे तेजी से उपचार का विकल्प हो सकता है। लेकिन, इरेक्टाइल डिसफंक्शन दोष के लिए दवा लेने वाले व्यक्ति के लिए जीवन शैली में परिवर्तन करना और सही उपचार करना अनिवार्य है । कुछ दवाएं यौन संतुष्टि, कामेच्छा और इरेक्शन को प्राप्त करने या बनाए रखने की क्षमता को प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में आप डॉक्टर से बात करें और उनकी सलाह के बाद ही कोई दवाई लें।
- इसके अलावा इस रोग के उपचार के लिए वैक्यूम इरेक्शन डिवाइस का उपयोग भी किया जा सकता है। यह डिवाइस लिंग में अधिक रक्त प्रवाह को प्रोत्साहित कर सकता है। पेनिस पंप के रूप में जाना जाने वाला एक उपकरण आपके लिंग में प्रत्यारोपित किया जा सकता है ताकि इरेक्शन हो सके। हालांकि, यह उपाय आमतौर पर तब अपनाया जाता है जब अन्य उपाय और जीवनशैली में बदलाव सब कुछ असफल हो जाए।
पुरुषों के लिए सेक्स लाइफ को हेल्दी और बेहतरीन बनाने का सबसे अच्छा तरीका है,अपने पार्टनर से खुल कर इस बारे में बातचीत करना इसलिए पुरुषों के लिए सेक्स टिप्स में इस टिप को अपनाना न भूलें और अगर आपको सेक्स लाइफ में कोई परिवर्तन नहीं आता तो डॉक्टर के पास जाएं और उनसे बात करें।