क्या लिंग का आकार बढ़ाने के लिए सर्जरी एक अच्छा तरीका है?
लिंग को बड़ा करवाना है या नहीं यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। लेकिन, ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो लिंग का आकार बढ़ाने के लिए सर्जरी का सहारा लेते हैं। जिन पुरुषों को जन्म से ही समस्या होती है या अगर कोई चोट लगी हो तो उस स्थितियों में सर्जरी की जा सकती है।
- सर्जन भी इस बात का दावा करते हैं कि आप कॉस्टमेटिक सर्जरी या विभिन्न तरीकों का प्रयोग कर के लिंग को बड़ा करवाना के बारे में सोच सकते हैं लेकिन यह तरीके बेहद दर्द भरे होते हैं। इन सर्जरीज को एक एक्सपेरमेंट भी कहा जा सकता है।
- सर्जरी से जो लोग लिंग को बड़ा करवाना चाहते हैं उन्हें यह बात पता होनी चाहिए कि इस तरह की सर्जरी में डॉक्टर बॉडी से फैट लेकर पेनिस के शाफ्ट में डाल देते हैं इससे जिससे शरीर फैट को एब्सॉर्ब कर लेता है। इस सर्जरी से लिंग की संवेदनशीलता कम हो जाती है।
- लिंग को बड़ा करवाने के लिए जो यह सर्जरी की जाती है उसके बाद भी बहुत से पुरुष अपनी यौन लाइफ में खुश नहीं होते। ऐसा शोध से पता चला है। इसलिए, लिंग को बड़ा करवाना अगर आप चाहते हैं तो इस सर्जरी को करवाने से पहले अच्छे से सोच लें और उसके बाद ही कोई निर्णय लें।
और पढ़ें :Anal Sex: एनल सेक्स से जुड़े मिथक और उनके पीछे का सच
कुछ उपाय
लिंग को बड़ा करवाना हर पुरुष की इच्छा होती है लेकिन ऐसा आवश्यक नहीं कि ऊपर दिए तरीके हमेशा सही और कारगर हों। इनके कई साइड इफेक्टस भी हो सकते हैं। ऐसे में अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए, इन तरीकों की जगह कुछ आसान उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। यह उपाय इस प्रकार हैं :
अपने साथी से बात करें
अपनी सेक्स लाइफ और यौन इच्छाओं के बारे में अपने पार्टनर से बात करें। अगर आप दोनों एक दूसरे को समझेंगे तो आपकी सेक्स लाइफ सुधरेगी। जिससे आप स्वयं अपनी सेक्स लाइफ में परिवर्तन महसूस करेंगे।
वजन कम करें
अगर आप मोटे हैं तो वजन कम करने की कोशिश करें। इसमें पौष्टिक आहार, रोजाना व्यायाम और पूरी नींद लेने से भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। अगर आप मोटे हैं तो लिंग का साइज कम लग सकता है।
व्यायाम
व्यायाम करने से भी आपकी स्ट्रेंथ बढ़ेगी जिसका प्रभाव आपके सेक्स परफॉरमेंस पर भी पड़ेगा। इसलिए अपनी स्ट्रेंथ बढ़ाएं।
और पढ़ें: कहीं आपकी लो सेक्स ड्राइव (low sex drive) का कारण ये दवाएं तो नहीं?
तनाव से बचे
अगर आपको लगता है की आपके लिंग का साइज कम है तो इस बात को लेकर तनाव में न रहें। अपने लिंग के आकार के बारे में दुखी महसूस करना आम है। अगर ऐसा है तो अपने पार्टनर, डॉक्टर या काउंसलर से बात करें। वो आपको सही सलाह दे सकते हैं। दूसरे लोगों के समझाने से आप अच्छा महसूस करेंगे और यह मानेंगे कि आप सामान्य हैं। ऐसे में पुरुषों को लिंग को बड़ा करवाना है इस बारे में सोचना छोड़ देना चाहिए क्योंकि इसके तरीके इतने असरदार या कारगर नहीं हैं।