ऑटिज्म की समस्या से निपटने के लिए दवाईयों और थेरेपी साथ दी जाती हैं। हालांकि, ये साफ है कि दवाईयां ऑटिज्म के लक्षण कम नहीं कर सकतीं बल्कि उन लक्षणों से उत्पन्न होने वाले खतरों को रोक सकती हैं। इस स्थिति के लिए मेडिकल साइंस ने पांच तरह के प्रभावी ड्रग चिन्हित किए हैं। ऑटिज्म की दवा देने से भी पेशेंट में पॉजिटिव इफेक्ट दिखता है। ऑटिज्म की समस्या को सही करने या फिर लक्षणों को कम करने के लिए डॉक्टर कुछ थेरिपी भी देते हैं, जो प्रभावी असर दिखाती है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन दवाओं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं , जो ऑटिज्म के पेशेंट्स के लिए यूज की जाती हैं। पढ़िए आर्टिकल और जानिए ऑटिज्म से जुड़ी दवाओं के बारें में।