और पढ़ें : 6 मंथ प्रेग्नेंसी डाइट चार्ट : इस दौरान क्या खाएं और क्या नहीं?
प्रेग्नेंसी में नींद की समस्या होने के सामान्य कारण क्या हो सकते हैं? (Common cause of insomnia During Pregnancy)
निम्न नींद संबंधी समस्याएं प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं में देखी जा सकती हैं, जिनमें शामिल हैंः
अनिद्रा (Insomnia)
अनिद्रा के लक्षण होने पर नींद न आना, नींद बहुत जल्दी खुल जाना जैसी समस्याएं होने लगती हैं। कई लोगों में अनिद्रा के लक्षणों में बहुत देर तक सोते रहने की भी समस्या देखी जाती है।
और पढ़ें : Insomnia: अनिद्रा क्या है?
रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम (RLS)
आरएलएस (RLS) के लक्षणों में पैरों में दर्द, अकड़न या सूजन होने जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
स्लीप एपनिया (Sleep apnea)
स्लीप एपनिया एक स्लीप डिसऑर्डर (Sleep disorder) है, जिसमें नींद के दौरान बार-बार सांस लेने की प्रक्रिया में बाधा आती रहती है। स्लीप एपनिया के अन्य लक्षणों में लंबे समय तक सांस रुकने के साथ बड़े और जोरदार खर्राटे की आवाज, नींद के दौरान हांफना या दम घुटने जैसे लक्षण भी शामिल हो सकते हैं।
नाक्टर्नल गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स
इसे हार्टबर्न (Heartburn) भी कहा जाता है। यह गर्भावस्था में होने वाली समस्याओं में सबसे सामान्य लक्षण माना जाता है।
अगर आप गर्भावस्था के दौरान स्वस्थ हैं और सबकुछ ठीक होने के बाद भी नींद नहीं आ रही है तो आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। क्योंकि अच्छी नींद मानसकि और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।