और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में खाएं ये फूड्स नहीं होगी कैल्शियम की कमी
प्रेग्नेंसी का पांचवां महीना एक्सरसाइज के लिए क्यों है जरूरी!
प्रेग्नेंसी के दौरान बॉडी को शेप में रखने के लिए एक्सरसाइज जरूरी होती है। एक्सरसाइज की हेल्प से प्रेग्नेंसी के दौरान वेट को कंट्रोल में रखा जा सकता है। महिलाओं को ऐसे समय में नींद न आने की समस्या रहती है। एक्सरसाइज की हेल्प से नींद भी अच्छी आती है। इन सबके बीच आपके मन में ख्याल आता होगा कि प्रेग्नेंसी का पांचवां महीना (5 month of Pregnancy) एक्सरसाइज के लिए सेफ है? जी हां, ये सच है। गर्भावस्था की दूसरी तिमाही महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती है। प्रेग्नेंसी का पांचवां महीना पसंदीदा फूड को एंजॉय करने के लिए भी बेहतर होता है।
क्या कहना है डॉक्टर का?
जब हैलो स्वास्थय ने कोलकाता के फोर्टिस हॉस्पिटल की कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. अर्चना सिन्हा से बात की तो उन्होंने कहा कि, “प्रेग्नेंसी के दौरान की गई एक्सरसाइज महिलाओं की डिलिवरी को आसान बनाने का काम करती है। प्रेग्नेंसी की शुरुआत से लेकर अंत तक एक्सरसाइज की जा सकती है। पेल्विक मसल्स को फैलाने वाली एक्सरसाइज महिलाओं के लिए बेहतर रहेगी। आप इस बारे में अपने डॉक्टर से संपर्क कर डेली रूटीन में व्यायाम को शामिल कर सकते हैं।”
और पढ़ें : आईवीएफ (IVF) के साइड इफेक्ट्स: जान लें इनके बारे में भी
प्रेग्नेंसी का पांचवां महीना: योगा से करें शुरूआत
प्रेग्नेंसी के पेन को दूर करने, मसल्स को स्ट्रेच करने और ब्लड प्रेशर को नॉर्मल करने के लिए प्रेग्नेंसी का पांचवां महीना (5 month of Pregnancy) योगा के नाम कर सकते हैं। अगर आपने पहले कभी भी योगा नहीं किया है तो आप ट्रेनर की हेल्प ले सकती हैं। बॉडी मूमेंट के साथ कैसे सांस लेनी है, ये योगा की मुख्य प्रैक्टिस है। आप इस दौरान ऐसे पोज को अपना सकती हैं तो जो आपको आसान लगे।
प्रेग्नेंसी का पांचवां महीना और शोल्डर प्रेस
अपराइट रो की पुजिशन में बैठी रहें। अब दोनों हाथों को आराम से और धीरे-धीरे ऊपर ले जाएं। इनहेल और एक्सहेल करते हुए नीचे लाएं। ऐसा आप 25 से 30 बार तक कर सकती हैं। ऐसे पोज बिलकुल न करें जिसमें गिरने का खतरा हो। बेहतर होगा कि आप पहले प्रीनेटल क्लास योगा का वीडियो देखें और फिर करें। दिन में तीन से पांच बार योग का अभ्यास करें। अगर आपने योगा को 30 मिनट का समय दिया है तो ये आपके लिए पर्याप्त है। आप चाहे तो अधिक समय भी दे सकती हैं।