पूल के कीटाणुनाशक (Disinfectants) जैसे क्लोरीन जलजनित कीटाणुओं से रक्षा और रोकथाम करते हैं। हालांकि क्लोरीन सभी कीटाणुओं को तुरंत नहीं मारता है। क्लोरीन असर करने के लिए कुछ मिनट से लेकर कई दिनों तक का समय ले जा सकता है और पूल कीटाणुनाशक कभी-कभी हर स्थितियों में काम नहीं करते हैं। पानी में मौजूद हानिकारक क्रिप्टोस्पोरिडियम पैरासािट्स (Cryptosporidium parasite) को मारने में हाई क्लोरीन लेवल एक सप्ताह तक का समय लगा सकता है। अगर पूल को ठीक तरह से मैनेज नहीं किया जाता है और इसमें अधिक मात्रा में अशुद्धियां हैं तो क्लोरीन के लिए पानी में मौजूद कीटाणुओं को मारना कठिन होगा।
यह भी पढ़ेंः बच्चों की रूखी त्वचा से निजात दिला सकता है ‘ओटमील बाथ’
स्विमिंग से पहले नहाना आपकी सेहत से कैसे जुड़ा है?
साबुन, मॉइश्चराइजर, पसीना, डिटर्जेंट और फिकल मैटर में ऑर्गेनिक कंपाउंड पाए जा सकते हैं। जब ऑर्गेनिक कंपाउंड को क्लोरीनयुक्त पानी के साथ मिलाया जाता है तो बाय-प्रोडक्ट बन जाते हैं। ये बाय-प्रोडक्ट क्लोरैमाइन नामक गैसें हैं। क्लोरैमाइन से क्लोरीन की खुशबु निकलती है जिसे हम वास्तव में एक साफ पूल का संकेत मानते हैं। क्लोरैमाइन की खूशबु एक इशारा है कि पानी की क्वालिटी को ठीक से मेनटेन नहीं किया गया है। एक अच्छी तरह से मैनेज पूल में क्लोरीन की खूशबु कम नहीं होनी चाहिए।
स्विमिंग से पहले नहाना आपके शरीर में मौजूद ऑर्गेनिक कंपाउंड को साफ कर देता है और इसका मतलब क्लोरीन और पूल फिल्ट्रेशन सिस्टम को लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए कम मेहनत करनी पड़ेंगी।
यह भी पढ़ेंः सर्दी-जुकाम की दवा ने आपकी नींद तो नहीं उड़ा दी?
स्विमिंग पूल से संबंधित टिप्स
स्विमिंग पूल की बीमारियों से बचने के लिए यहां कुछ और सुझाव दिए गए हैं:
- स्विमिंग से पहले नहाएं और साबुन का उपयोग करें। खासकर अपने हाथों और पैरों के पीछे।
- अगर आप टॉयलेट जाने के लिए पूल से बाहर निकलते है, तो टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बाद एक बार फिर से नहाएं
- पूल का पानी कभी न निगलें।
स्विमिंग से पहले नहाना आपकी सेहत के साथ दूसरों की सेहत के लिए भी अच्छा है। इसलिए इस बात का ध्यार रखें और अपने दोस्तों को भी इस बारे में जागरुक करें कि स्विमिंग से पहले नहाना कितना जरूरी है। स्किन इंफेक्शन का इलाज बेक्लोमेटासन+ नोमयकिन + क्लोट्रिमेजोल से भी किया जाता है। इस दवा के साथ-साथ अन्य स्किन एलर्जी से बचने के लिए दवा प्रिस्क्राइब की जा सकती है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको अपने सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें-
जानें क्यों रोज नहाना है जरूरी, नहीं नहाएंगे तो क्या होगा?
बेहतर नींद के लिए नहाना है कितना फायदेमंद ?
बीच के किनारे जाने से पहले क्यों जरुरी है ट्रेवल किट में सनस्क्रीन क्रीम
जानें क्यों रोज नहाना है जरूरी, नहीं नहाएंगे तो क्या होगा?