क्या सेक्स के बाद यूरिन पास करना आवश्यक है? (Is it necessary to pass urine after sex?)

सेक्स के बाद यूरिन पास करना आवश्यक नहीं है, लेकिन यह मददगार साबित हो सकता है। सेक्स के बाद यूरिन पास करने से मूत्र मार्ग के संक्रमण (यूटीआई) को रोकने में मदद मिल सकती है। यूटीआई तब होता है, जब बैक्टीरिया मूत्र मार्ग में प्रवेश करते हैं। आमतौर पर आपके मूत्रमार्ग के माध्यम से ब्लैडर तक पहुंचते हैं।
सेक्स के बाद यूरिन पास करने से सेक्स के दौरान पैदा हुए बैक्टीरिया भी बॉडी से बाहर निकालने में मदद मिल सकती है। ये बैक्टीरिया आपके मूत्रमार्ग से दूर संभोग के दौरान पैदा होते हैं। हालांकि, यह भी नहीं कहा जा सकता कि सेक्स से संबंधित यूटीआई को रोकने के लिए यह तरीका हमेशा कारगर साबित होता है। लेकिन यह कोशिश करने का एक काफी आसान तरीका है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में सेक्स, कैफीन और चीज को लेकर महिलाएं रहती हैं कंफ्यूज
क्या यह नियम सभी पर लागू होता है?
सेक्स के बाद यूरिन पास करना कोई बुरा आइडिया नहीं है, लेकिन कुछ लोगों को इससे यूटीआई के जोखिम को कम करने में लाभ मिल सकता है। यदि आप एक महिला है और आप यूटीआई से ग्रस्त हैं, तो आप सेक्स के बाद पेशाब करने से सबसे अधिक लाभान्वित हो सकते हैं। महिलाओं में मूत्रमार्ग से मूत्राशय तक का मार्ग छोटा होता है, इसलिए बैक्टीरिया कम दूरी तय करके बहुत जल्दी यूटीआई का कारण बन सकता है।
सेक्स करने के कितनी देर बाद यूरिन पास करना चाहिए? (How long should you pass urin after having sex?)
सेक्स करने के तीस मिनट के अंदर आपको यूरिन पास कर देनी चाहिए। ऐसे में यूटीआई से बचने के चांसेज बढ़ जाते हैं। लेकिन अगर जल्दी करेंगे, तो और बेहतर होगा।
सेक्स के बाद यूरिन पास करने से प्रेग्नेंसी से बचा जा सकता है?
सेक्स के बाद यूरिन पास करने से प्रेग्नेंसी ने नहीं बचा जा सकता है। अगर आप सेक्स के कुछ सेकंड बाद भी कोशिश करें, तो भी इसका कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि वजायनल इंटरकोर्स के दौरान स्खलन वजायनल कनाल में रिलीज होता है और यूरिन मूत्रमार्ग से पास होता है। दोनों के लिए पूरी तरह से अलग ओपनिंग्स होती हैं। आसान शब्दों में कहें, तो सेक्स के बाद यूरिन पास करने से वजायना में से कुछ भी बाहर नहीं निकाला जा सकता। एक बार सीमन वजायना के अंदर प्रवेश करने के बाद उसे बाहर नहीं निकाला जा सकता। इसके बाद स्पर्म ऊपर की ओर बढ़ते हैं और एग्स को फर्टिलाइज करने की कोशिश करते हैं।
अगर आप प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं तो