8.उम्र के साथ बढ़ती रहती है
30 साल की महिला की योनि किसी किशोरी के मुकाबले 2 गुना बड़ी होती है। वहीं, जन्म के समय से लेकर मेनोपॉज तक पहुंचने पर यह 7 गुना तक बढ़ जाती है।
9. दस सेकंड में पहुंचे चरम पर
क्लिटरस की मदद से महिलाएं संभोग का सुख 10 से 30 सेकंड के बीच ही पा जाती हैं।
10. सिर्फ योनि से नहीं मिलता ऑर्गेज्म
केवल 18 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि उन्हें अकेले योनि सेक्स से ऑर्गेज्म मिल जाता है जबकि 80 फीसदी महिलाओं को क्लिटोरिस से ऑर्गेज्म मिलता है। कुछ महिलाओं को एक साथ ही योनि और क्लिटोरिस से ऑर्गेज्म मिलता है।
और पढ़ेंः रिलेशनशिप टिप्स : हर रिलेशनशिप में इंटिमेसी होनी क्यों जरूरी है?
एक्सपर्ट टिप्स
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शरयु माकणीकर, जो काउंसलिंग भी करती हैं, उन्होंने हैलो स्वास्थ्य की टीम के साथ योनि से जुड़े फैक्ट्स शेयर किए हैं। उनका मानना है कि ”महिलाओं में शुरू होने वाला पीरियड उनके शरीर में कई तरह के बदलाव लाता है।
जब तक लड़कियों में प्यूबर्टी यानी यौन अवस्था शुरू नहीं होती है, तब तक उनकी योनि से किसी भी तरह का कोई पदार्थ डिस्चार्ज नहीं होता है। जब उन्हें पीरियड्स शुरू होते हैं, तो इसे एक अच्छी बात मानी जाती है, क्योंकि पीरियड्स का साइकिल उनके मां बनने की स्थिति से जुड़ा होता है।”
योनि या गुप्तांग से जुड़े तथ्य ये भी आपको जरूर जानना चाहिए
आमतौर पर अधिकांश पुरुष अपने पेनिस (लिंग) से जुड़ी बातों को जानने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और वे इसके बारे में करीबी दोस्तों और इंटरनेट के माध्यम से भी जान सकते हैं। एक तरफ जहां पुरुष मास्टरबेशन के बारे में एक-दूसरे साथी से खुलकर बातें किया करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ महिलाएं अपनी ही सहेलियों से योनि या योनि से जुड़े तथ्य या फीमेल मास्टरबेशन के बारे में बात करने से भी कतराती हैं।
लगभग हर तीसरी महिला मास्टरबेशन का भरपूर आनंद लेती है, लेकिन वो हमेशा इस बारे में बात करने से कतराती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला की योनि सेक्स का आनंद लेने, हर महीने पीरियड्स के दौर से गुजरने और बच्चे पैदा करने से कहीं ज्यादा खास है।
लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ यूरिन साइंस कॉलेज में सलाहकार डॉ. सूजी एलेन ने बहुत सी महिलाओं के साथ काम किया है। उनका कहना है कि “लोगों के व्यवहार की ही तरह हर दूसरी महिला की योनि भी अलग होती है।
कोई महिला अपनी योनि की तुलना किसी अन्य या दूसरी महिला की योनि से नहीं कर सकती है। लोगों को ऐसा लगता है कि सभी महिलाओं की योनि आकार और प्रकार में एक जैसी ही होगी, लेकिन असलियत एकदम इसके उलट है।
किसी भी दो महिला की योनि एक आकार या प्रकार या साइज की नहीं हो सकती है। इसलिए अगर किसी महिला को चिंता है कि उसकी योनि अन्य महिलाओं की योनि की तुलना में कैसी दिखती है, तो उसे इसके बारे में फिक्र करनी छोड़ देनी चाहिए।
योनि से जुड़े तथ्य हमें बताते हैं कि योनि के दो हिस्से होते हैं – एक अंदरूनी हिस्सा और दूसरा बाहरी हिस्सा। योनि के अंदरूनी हिस्से योनि के अंदर होते हैं, जिसमें गर्भ और अंडाशय शामिल होते हैं, वहीं योनि के बाहरी हिस्से में योनि के बाहर दिखने वाले अंग होते हैं जिन्हें वल्वा के रूप में जाना जाता है। इसमें योनि के मुख, आंतरिक और बाहरी होंठ (लेबिया) और भगशेफ शामिल हैं। भगशेफ योनि के शीर्ष पर स्थित अंग होता है।
इसके अलावा योनि से जुड़े तथ्य आपको यह भी बताते हैं कि योनि के अंदर एक लंबी ट्यूब होती है, जो लगभग आठ से.मी तक बड़ी होती है और गर्भाशय ग्रीवा (गर्भ की गर्दन) से जुड़ी हुई होती है और नीचे योनि तक जाती है, यहां पर यह पैरों के बीच खुलती है। इसके अलावा योनि बहुत ही लोचदार होती है, इसलिए यह सेक्स करने के दौरान और बच्चे के जन्म के समय आसानी से फैल जाती है।
आपको योनि से जुड़े इन तथ्यों को जानकर हैरानी महसूस हो सकती है लेकिन, यही सच्चाई है और इसे नकारा नहीं जा सकता है।