बीयर्ड ऑयल लगाने का सबसे सही समय क्या है?
अपने चेहरे को अच्छे से धोने के बाद ही दाढ़ी का तेल लगाएं। इस प्रक्रिया को आप रात में सोने के समय भी कर सकते हैं।
किस तरह के बीयर्ड ऑयल का करें चुनाव?
अपनी दाढ़ी का तेल खरीदने से पहले, अपने स्किन टाइप और बालों के बारे में जानें। इसके लिए आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं। डॉक्टर के बताए गए निर्देशों के अनुसार आप अपनी जरूरत के हिसाब से बीयर्ड ऑयल खरीदें। बीयर्ड ऑयल के पैक पर लिखी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें। उसमें मिले सभी पदार्थों की मात्रा को भी अच्छे से जांचें।
दाढ़ी का तेल इस्तेमाल करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
दाढ़ी के तेल का इस्तेमाल करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले तो यह याद रखें कि दाढ़ी का तेल लगना का सबसे अच्छा समय क्या होता है? कोशिश करें कि हर दिन नहाने के बाद ही अपनी दाढ़ी के बालों पर बीयर्ड ऑयल का इस्तेमाल करें। नहाते समय जिस तरह आप अपने सिर के बालों में शैंपू और कंडीशनर करते हैं, ठीक उसी तरह अपनी दाढ़ी के बालों में शैंपू और कंडीशनर करें। नहाने के बाद शरीर के साथ-साथ दाढ़ी के बालों को भी अच्छे से सूखा करें। नहाने के बाद आपके दाढ़ी के बालों के रोम छिद्र खुले हुए होते हैं, ऐसे में आप बीयर्ड ऑयल का इस्तेमाल करें तो यह सबसे ज्यादा लाभकारी होता है। आपके खुले हुए रोम छिद्र के कारण दाढ़ी की त्वचा दाढ़ी के बालों के तेल को बड़ी ही कुशलता से अवशोषित कर लेता है।
इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि बीयर्ड ऑयल का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन दिन कर सकते हैं। लगातार इसका इस्तेमाल करने से बचें। आप चाहें तो हर दूसरे दिन बीयर्ड ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। और हर बार बीयर्ड ऑयल लगाने से पहले दाढ़ी के बालों पर लगे हुए पहले के तेल साफ कर लें।
इसके अलावा दाढ़ी के बालों पर आपको तेल की कितनी मात्रा लगानी है इसका भी इस्तेमाल हिसाब से करें। सबसे पहले हाथों की हथेलियों में थोड़ा तेल लगाएं और फिर उसे दाढ़ी के बालों में लगा कर मालिश करें। इसके अलावा अगर आपके पास ड्रापर है, तो आप इसकी मदद से भी दाढ़ी के बालों में 5 से 8 बूंद तेल की बूंदें डाल सकते हैं और फिर हल्के हाथों से दाढ़ी की मालिश करें, ताकि बीयर्ड ऑयल पूरी तरह के आपकी दाढ़ी के बालों में लगे।