बच्चों को अक्सर एक फूड मंत्र बताया जाता है, ‘तुम जो खाओंगे वैसे ही हो जाओंगे’ यह कहना तो मुश्किल है कि इस कथन में कितनी सच्चाई है। लेकिन, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बॉडी पार्ट जैसे दिखने वाले फूड (Foods that looks like a body part) उन्हीं अंगों के लिए फायदेमंद भी होते हैं। उदाहरण के लिए अखरोट की बात करें, तो यह दिखता दिमाग की तरह है और इसे एक ‘ब्रेन फूड’ भी कहा जाता है। यह एक इत्तेफाक भी हो सकता है लेकिन यह ऐसा अकेला मामला नहीं है। बॉडी पार्ट जैसे दिखने वाले फूड उन्हीं शरीर के लिए अंगों के लिए लाभकारी भी होते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही बॉडी पार्ट जैसे दिखने वाले फूड्स के बारे में बताएंगे।