के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) का इस्तेमाल आमतौर पर सीने में जलन, एसिड या अपच से राहत पाने के लिए किया जाता है। कुछ मामलों में डॉक्टर आपके खून या मूत्र को कम अम्लीय बनाने के लिए भी सोडियम बाइकार्बोनेट का इस्तेमाल करने की सलाह दे सकते हैं। इसका उपयोग थोड़े समय के लिए आराम पाने के लिए किया जा सकता है। लेकिन यदि आप लंबे समय से एसिड की समस्या(पेपटिक अल्सर या इस तरह की अन्य सम्सया) से जूझ रहे हैं, तो इसके लिए डॉक्टर से बात करें।
सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) पाउडर को कम से कम 120 मिली पानी में घोल कर इसकी खुराक ले सकते हैं। इसके अलावा डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। सोडियम बाइकार्बोनेट को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में सोडियम बाइकार्बोनेट के अलग-अलग ब्रांड है, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी सोडियम बाइकार्बोनेट खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के सोडियम बाइकार्बोनेट को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं अगरः
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।