के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
मोंटेक एलसी (Montek LC) दवा का उपयोग आमतौर पर बहती नाक, सिरदर्द, चक्कर आना, आंख से पानी आना या खुजली होना, धूल से हुई एलर्जी, जानवरों के कारण हुई एलर्जी या बुखार के उपचार के लिए किया जाता है। मोंटेक एलसी (Montek LC) एंटीहिस्टामाइन गुणों वाली दवा है, जिसमें हिस्टामाइन नामक रसायन होता है, जो एलर्जी को कम करने और उसे रोकने में मददगार होती है। सामान्य सर्दी होने पर डॉक्टर रोगी को मोंटेक एलसी का सेवन करने की सलाह देते हैं।
मोंटेक एलसी ऐसी दवा है, जिसमें लिवोसिटीरजिन (Levocetirizine) और मोंटेलुकास्ट (Montelukast) दोनों की मात्रा शामिल होती है।
मोंटेलुकास्ट का इस्तेमाल अस्थमा के उपचार के लिए किया जाता है। मोंटेलुकास्ट एक ल्यूकोटराइन रेसिप्टर होता है, जो मौसमी एलर्जी के लक्षणों से राहत देता है।
लिवोसीटीरजीन थर्ड जेनरेशन एंटीहिस्टामाइन है, जो मौसमी एलर्जी और रिनिटिस के साथ जुड़े लक्षणों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। यह पुरानी इडियोपैथिक, चिकनी त्वचा और इडीओपैथिक एर्टकरिया (Idiopathic Urticaria) के इलाज में भी काम आता है।
मोंटेक एलसी वयस्कों के लिए टैबलेट के रूप में और बच्चों के लिए सिरप के रूप में मिलती है। यह शरीर में उन प्राकृतिक पदार्थों को फैलने से रोकती है, जो एलर्जी के लिए जिम्मेदार होते हैं। साथ ही सांस की नली में आई सूजन को कम करती है, ताकि सांस लेने में किसी तरह की तकलीफ न हो।
मोंटेक एलसी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लें। जब तक बीमारी के लक्षण पूरी तरह से ठीक नहीं होते है, तब तक दवा की खुराक जारी रखें। आपके स्वास्थ्य के अनुसार डॉक्टर इसकी खुराक कम और ज्यादा भी कर सकते हैं। इसलिए अपने डॉक्टर के दिए गए निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करें। मोंटेक एलसी का सेवन बिना किसी डॉक्टर की सलाह के बगैर न करें और न ही इसका सेवन अचानक बंद करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।