5. बीमारियों से बचाव (Disease prevention)
मशरूम में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट हानिकारक रेडिकल्स से बचाते हैं। इसमें एर्गोथायोनीन नामक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो आपके शरीर को फ्री रेडिकल्स से सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ आपके इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाने में बहुत प्रभावी है। इसमें मौजूद प्राकृतिक एंटीबायोटिक्स, माइक्रोबियल डेवलपमेंट और अन्य इंफेक्शन से शरीर को सुरक्षा प्रदान करते हैं। एक अध्ययन के अनुसार, मशरूम में पाए जाने वाले पॉलीसेकेराइड और बीटा-ग्लूकन्स बॉडी के लिए बहुत उपयोगी हैं।
6. दिल के लिए बेहद फायदेमंद (Beneficial for heart)
मशरूम में फाइबर, पोटेशियम और विटामिन-सी पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मददगार है। इसमें बीट ग्लुकेन नाम का तत्व मौजूद होता है, जो कोलेस्टॉल कम करने में मदद करता है। न्यूट्रिएंट्स से भरपूर मशरूम इस तरह दिल को सुरक्षित रखता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसका सेवन करने वाले लोगों में स्ट्रोक का खतरा भी कम हो जाता है।
7. कैंसर को रखे कोसों दूर (Keep cancer away)
फ्री रेडिकल्स कैंसर का सबसे बड़ा कारण बनते हैं। मशरूम में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो हानिकारक फ्री रेडिकल्स से शरीर को सुरक्षा प्रदान करते हैं। जापान में किए गए एक रिसर्च के मुताबिक, इसका सेवन करने से प्रॉस्टेट कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है। इस रिसर्च में 36 हजार लोगों की रोजाना की गतिविधियों पर नजर रखी गई। स्टडी में शामिल लोगों की उम्र 40 साल से 79 साल के बीच थी। जिन लोगों पर स्टडी की गई उनकी डायट, स्मोकिंग हैबिट, फिजिकल ऐक्टिविटी, ड्रिंकिंग हैबिट, फैमिली और मेडिकल हिस्ट्री सब पर नजर रखी गई। इसके बाद हफ्ते में एक या दो बार मशरूम खाने की आदत और न खाने वाले लोगों की तुलना की गई, जिसमें मालूम हुआ की इसको खाने वाले लोगों में प्रॉस्टेट कैंसर होने का खतरा 8 प्रतिशत कम था।
8. सेक्स पावर को बढ़ाता है (Increase sex power)
मशरूम का सेवन करने से धमनियों में ब्लड फ्लो बढ़ता है। यहीं नहीं इससे गुप्तांग में भी खून का बहाव तेज हो जाता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में जिंक पाया जाता है। जिंक की वजह से पुरुषों में पाए जाने वाले सेक्स हॉर्मोन टेस्टोस्टेरॉन की मात्रा बढ़ जाती है। पुरुषों के लिए इसे वरदान समान माना जाता है।
9. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए (Increase immunity)
मशरूम में मौजूद सेलेनिमय और एर्गोथियोनिन नामक तत्व प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। इसके साथ ही सेलेनियम इम्यून सिस्टम के रिस्पॉन्स को बेहतर करता है। विटामिन ए, बी और सी से भरपूर मशरूम कई रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने में कारगर है। इसके सेवन से सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां जल्दी-जल्दी नहीं होतीं।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि मशरूम के फायदे कितने हैं। इसे आप डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं। यह सुपर मार्केट या सब्जी की दुकान में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। इसे सब्जी के रूप में भी खाया जा सकता है। फायदेमंद है ऐसा सोच कर इसे अति में न खाएं। डेली रूटीन में शामिल करने से पहले एक बार डॉक्टरी सलाह जरूर लें। हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में मशरूम से होने वाले फायदो के बारे में बताया गया है। यदि आप इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो आप अपना सावाल हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा यह भी आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं।