रिलेशनशिप या कोर्टशिप के दौरान मूवीज देखने का अपना ही मजा है। शादी के बाद भी यह सिलसिला जारी रहता है। लेकिन, दिक्कत आती है नए पेरेंट बनने के बाद, ऐसे में पेरेंट्स को या तो बच्चे की बेबीसिटींग का इंतजाम करना होता है या फिर बच्चे को साथ ले जाना होता है, जो कि काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।