आश्वासन (Assurance)
डर लगने पर अपने बच्चे को आश्वस्त करना जरुरी है। उसकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त करें कि आप उसके आसपास ही हैं। बच्चे को दोबारा सुलाने की कोशिश करें। उसे यह कहकर समझाएं कि उसे डरने की जरूरत नहीं है, आप उसके साथ हैं और सब कुछ ठीक है। आप जब तक बच्चा दोबारा न सो जाएं उसके आस पास रहें और उसके सोने का इंतजार करें।
सामना करना सिखाएं (Tips to get rid of nightmares for kids)
अपने बच्चे को बुरे सपनों का सामान करने के वैकल्पिक तरीकों पर चर्चा करें, जैसे कि साहस जुटाना और सकारात्मक विचारों के बारे में सोचना। आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि आप किसी ऐसी चीज से कैसे निपटते हैं, जिससे आप डरते हैं। साथ ही, उन बच्चों के बारे में कहानियां पढ़कर सुनाएं, जो अपने डर को जीत लेते हैं।
अंधेरे में बच्चे के साथ खेलें (Play with baby in the dark)
अंधेरे में अपने बच्चे के साथ मस्ती करें, जिससे उसका डर कम हो। इसके लिए आप अंधेरे में अलग-अलग खेल खेल सकते हैं जैसे कि खजाने की खोज और लुक्का-छुपी आदि। ये सभी खेल उसके मन से डर को दूर करने के साथ उसको अच्छी नींद में मदद करेंगे।
अपनी कल्पना का प्रयोग करें और क्रिएटिव रहें (Tips to get rid of nightmares for kids)
बच्चों को काल्पनिक भय से लड़ने के लिए तैयार करने के लिए अपनी कल्पना का प्रयोग करें। बच्चों को बुरे सपने (kids nightmares) न आएं औप उनको रात को कंपनी के लिए एक पालतू जानवर भी मददगार साबित होता है, यहां तक कि बेडसाइड फिश टैंक भी मदद कर सकता है। जब भी संभव हो, अपने बच्चे को जीतने और नियंत्रण की भावना हासिल करने के बारे में बताएं।
और पढ़ें- बच्चों के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स
नाइटलाइट का यूज करें (Use Nightlight)
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका बच्चा किससे डरता है, एक नाइट-लाइट हमेशा मदद कर सकती है। नाइट लाइट्स तब तक ठीक हैं जब तक कि यह आपके बच्चे को सोने में खलल नहीं डालते। बच्चों को बुरे सपने (kids nightmares) न आएं इसके लिए आप एक और चीज का सहारा ले सकते हैं बेडरूम के दरवाजे को खुला छोड़ दें ताकि आपका बच्चा बाकी परिवार से अलग-थलग महसूस न करे।
डरावने टेलीविजन शो से बचें (Avoid scary television shows)
अपने बच्चे को डरावने टीवी शो, वीडियो या कहानियों से दूर रखें, जो उसे डर से जुड़ा रखते हैं। उन्हें टीवी में वहीं चीजें देखने की परमिशन दें जिनसे उन पर सकारात्मक असर हो। टीवी में वो जो देखते हैं उसका उनके दिमाग पर गहरा असर पड़ता है। बच्चों को बुरे सपने (kids nightmares) से बचाने के लिए डरावने टेलीविजन से बचाकर रखना जरूरी है।
और पढ़ें: गर्भ में बच्चा मां की आवाज से उसकी खुशबू तक इन चीजों को लगता है पहचानने
दिन के दौरान अपने बच्चे के डर पर चर्चा करें (Discuss your child’s fears during the day)
अपने बच्चे से दिन के दौरान उसके डर के बारे में बात करें। इसके अलावा दिन के दौरान अपने बच्चे के आत्मविश्वास को बढ़ाएं। यदि वह दिन के दौरान आत्म विश्वास महसूस करता है, तो इससे उसे रात में अधिक सुरक्षित महसूस करने में मदद मिल सकती है।
इस प्रकार आप बच्चों को बुरे सपने (kids nightmares) आने पर उनकी मदद कर सकती हैं और उन्हें इस डर बाहर निकाल सकती हैं। अगर ऊपर दिए गए टिप्स अपनाने के बाद भी परेशानी हल नहीं होती है तो डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।
बच्चों को रात के डर का सामना करने के लिए मदद की जरूरत होती है और उन्हें एक सहायक की जरूरत होती है, जो उनके विकास के चरण और व्यक्तिगत स्वभाव के प्रति संवेदनशील हो। उन्हें किसी के द्वारा आश्वस्त कराने, सुरक्षा की भावना मिलने और यह सिखाने के लिए किसी की जरुरत होती है कि उन्हें अपने रात के डर को कैसे दूर करना चाहिए।
हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में बच्चों को बुरे सपने (kids nightmares) आने को लेकर जुड़ी हर जानकारी देने की कोशिश की है। यदि आप इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन में सवाल कर पूछ सकते हैं। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा यह भी आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।