शिशु के लिए विटामिन डी ड्रॉप की लिस्ट में शामिल है नैचुरल फैक्टर्स, विटामिन डी3 ड्रॉप्स फॉर किड्स, अनफ्लेवर्ड, 10 एमसीजी (400 आईयू), 0.5 एफएल ओजेड 15 एमएल (Natural Factors, Vitamin D3 Drops for Kids, Unflavored, 10 mcg (400 IU), 0.5 fl oz 15 ml) इस विटामिन डी ड्रॉप सप्लिमेंट के सेवन से शिशु के शरीर में कैल्शियम की पूर्ति होती है। वहीं इसके सेवन से इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग करने में मदद मिलने के साथ-साथ नर्व और मसल्स को भी मजबूत बनाये रखने में सहायक माना जाता है। नैचुरल फैक्टर्स, विटामिन डी3 ड्रॉप्स फॉर किड्स, अनफ्लेवर्ड, 10 एमसीजी (400 आईयू), 0.5 एफएल ओजेड 15 एमएल (Natural Factors, Vitamin D3 Drops for Kids, Unflavored, 10 mcg (400 IU), 0.5 fl oz 15 ml) की कीमत 867 रुपय है।
नोट: शिशु के लिए विटामिन डी ड्रॉप की लिस्ट में शामिल ऊपर बताई गई सप्लिमेंट्स डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दें। क्योंकि छोटे बच्चों को इससे साइड इफेक्ट्स होने की भी संभावना बनी रहती है। वहीं आर्टिकल में शिशु के लिए विटामिन डी ड्रॉप (Vitamin D drops for babies) के कीमत भी दी गई है, जो कम या ज्यादा भी हो सकती है। इन विटामिन डी ड्रॉप की डोज भी डॉक्टर से समझकर ही दें और जरूरत से ज्यादा ना दें।
और पढ़ें : क्यों नवजात शिशुओं को ज्यादा परेशान करती है हायपरविस्कोसिटी सिंड्रोम की समस्या?
बच्चों को विटामिन डी ड्रॉप (Vitamin D drops) की आवश्यकता कब पड़ती है?
शिशु के लिए विटामिन डी बेहद आवश्यक माना जाता है। अगर बच्चों में विटामिन डी की कमी होती है, तो नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित परेशानी देखी जा सकती है। जैसे:
इन लक्षणों के अलावा और भी लक्षण देखे जा सकते हैं। इसलिए पेरेंट्स को इन लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए और डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।
6 महीने से छोटे बच्चों को विटामिन डी की पूर्ति के लिए सूर्य की रोशनी लाभकारी मानी जाती है। इसलिए बच्चों को सुबह की धूप में कुछ देर के लिए रहने दें। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आप बच्चे को तेज धूप में बाहर रहने देंगे तो ये उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है और उन्हें स्किन से जुड़ी समस्या हो सकती है।
और पढ़ें : नाक से जुड़ी ये स्थिति बन सकती है शिशु की मौत की वजह, जान लें इसके कारण, लक्षण और उपाय
शिशु के शरीर में विटामिन डी की कमी (Deficiency of Vitamin D) होने पर घबराएं नहीं, क्योंकि इसका इलाज विटामिन डी ड्रॉप (Vitamin D drops) और बड़े बच्चों में विटामिन डी सप्लिमेंट्स के सेवन से दूर की जा सकती है। अगर आप विटामिन डी, विटामिन डी ड्रॉप या ऐसे ही किसी अन्य सप्लिमेंट्स (Supplements) से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब देंगे। हालांकि अगर आपके शिशु में विटामिन डी की कमी है, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। क्योंकि हेल्थ एक्सपर्ट बच्चे की पूरी हेल्थ कंडिशन (Babies health condition) को ध्यान में रखकर सप्लिमेंट्स या अन्य मेडिकेशन देने का निर्णय लेते हैं।