हायपरविस्कोसिटी सिंड्रोम (Hyperviscosity Syndrome) वो स्थिति है जिसमें हमारे शरीर में खून आर्टरीज (Arteries) यानी धमनियों के माध्यम से फ्री हो कर बहने में सक्षम नहीं हो पाता। इस समस्या में ब्लडस्ट्रीम में बहुत अधिक रेड ब्लड सेल्स (Red Blood Cells), वाइट ब्लड सेल्स (White Blood Cells) और प्रोटीन (Protein) होने के कारण आर्टेरियल ब्लॉकेज (Arterial Blockages) हो जाता है। यह परेशानी किसी भी असामान्य शेप के रेड ब्लड सेल्स जैसे सिकल सेल एनीमिया (Sickle Cell Anemia) के साथ भी हो सकती है।