हमारा खून कई सेल्स से मिलकर बनता है। इसमें वाइट ब्लड सेल्स (White Blood Cells) और प्लेटलेट्स (Platelets) और रेड ब्लड सेल्स (Red Blood Cells) होते हैं। इन सब का अपना महत्व और अलग-अलग कार्य हैं। आज हम बात करने वाले हैं वाइट ब्लड सेल्स के बारे में। वाइट ब्लड सेल्स को ल्यूकोसाइट्स (Leukocytes) कहा जाता है। यह इम्यून सिस्टम के वो सेल्स है, जो हमारे शरीर को संक्रामक रोगों (Infectious Disease), एलर्जेन (Allergens) आदि से बचाता है। आइए जानते हैं वाइट ब्लड सेल डिसऑर्डर (White Blood Cell Disorder) के बारे में विस्तार से।