निमोनिया फेफड़ों में होने वाला एक संक्रमण है जो बैक्टीरिया के कारण होता है। छोटे बच्चों में इसका खतरा अधिक होता है, इसलिए नवजात को निमोनिया से बचाव के लिए न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (PCV13) और न्यूमोकोकल पॉलीसैकराइड वैक्सीन (PPSV23) दी जाती है। यह वैक्सीन इंजेक्शन के तीन डोज के रूप में दी जाती है। बच्चे को निमोनिया से बचाव के लिए हर किसी को वैक्सीन की पूरी डोज दिलवानी चाहिए। निमोनिया के लक्षण भले ही फ्लू जैसे होते हैं, लेकिन बच्चों के लिए बहुत घातक बीमारी है कई बार तो यह जानलेवा भी साबित हो जाती है। इसलिए निमोनिया के हल्के लक्षण दिखने पर भी तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। गंभीर निमोनिया होने पर निमोनिया वैक्सीन के इस्तेमाल से बच्चे की हालात को सुधार लाया जा सकता है।