आप खुद देख सकते हैं कि, कोरोना वायरस और निमोनिया के लक्षणों में कितनी समानता है। इसलिए अक्सर लोग कोरोना वायरस को निमोनिया समझने की भूल कर बैठते हैं। यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में हैं तो उसे निमोनिया की दवा देकर ठीक नहीं किया जा सकता है। हां, लेकिन ये दोनों ही बीमारी मरीज के फेफड़ों पर वार करती है, इसलिए घातक दोनों ही हैं। अब यहां पर कोरोना वायरस और निमोनिया में जो विशेष अंतर है वो ये है कि, निमोनिया का इलाज संभव है। इन दोनों में एक समानता ये है कि दोनों ही उन लोगों को ज्यादा प्रभावित करती हैं जिनकी इम्युनिटी कम होती है।
यह भी पढ़ें: तो क्या HIV की इस दवा से होगा कोरोना वायरस का इलाज?
कोरोना वायरस और निमोनिया से बचने के लिए क्या करें
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस से बचने के लिए वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को विशेष रूप से हाइजीन का ख्याल रखना अहम माना जाता है। इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए एल्कोहॉल मिले हैंडवॉश का इस्तेमाल करें। घर से बाहर निकलते वक्त या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से पहले नाक और मुंह को अच्छी तरह से ढंक लें। सर्दी-जुखाम से पीड़ित लोगों से दूर रहने का प्रयास करें। इसके साथ ही जहां तक हो सके नॉनवेज खाने से परहेज करें।
यह भी पढ़ें: World Pneumonia Day : निमोनिया से 2030 तक 11 मिलियन बच्चों की मौत की आशंका
निमोनिया
छोटे बच्चों को समय रहते ही निमोनिया के टीके लगवा लें, इससे आगे चलकर वो निमोनिया का शिकार होने से बच सकते हैं। चूंकि ये फेफड़ों पर असर करती है इसलिए सिगरेट पीने की लत को अलविदा कहें। साफ- सफाई और हाइजीन का खास ध्यान रखें। सर्दी जुखाम से हर संभव बचने का प्रयास करें, यदि ये समस्या बढ़ जाए तो डॉक्टर के पास जाने में देरी न करें।
कोरोना वायरस और निमोनिया को एक समझने की भूल करने वाले को इन दोनों स्वास्थ्य समस्याओं के बीच आने वाली छोटे से छोटे अंतर का भी ध्यान रखने की जरूरत है। कोरोना वायरस के बारे में मिली हालिया जानकारी में इस बात का पता चला है कि, इससे वो लोग भी पीड़ित हो सकते हैं जिनमें इसके लक्षण न दिखाई दे रहे हों।
यह भी पढ़ें: Pneumonia : निमोनिया क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण और उपाय
कोरोना वायरस को निमोनिया समझने की भूल इसलिए भी हो रही है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कोरोना वायरस को निमोनिया समझने की भूल इसलिए भी हुई क्योंकि साल 2002 में चीन में “सार्स” नाम का एक कोरोना वायरस फैला था। इससे पीड़ित लोगों में तेज बुखार के साथ निमोनिया के लक्षण भी देखे गए थे। इस बीमारी से उस साल चीन में करीबन 700 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
उम्मीद है कि आप कोरोना वायरस और निमोनिया के बीच के अंतर को समझ गए होंगे। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा सलाह, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता।
#HelloHealthGroup
#HelloSwasthya
#HelloHealthCoronavirus
और पढ़ें :
इलाज के बाद भी कोरोना वायरस रिइंफेक्शन का खतरा!
कोरोना वायरस से बचाव संबंधित सवाल और उनपर डॉक्टर्स के जवाब
क्या प्रेग्नेंसी में कोरोना वायरस से बढ़ जाता है जोखिम?
कोरोना की वजह से अपनों को छूने से डर रहे लोग, जानें स्किन को एक टच की कितनी है जरूरत