और पढ़ें: Yellow fever vaccine side effects: वैक्सीनेशन से पहले जानें येलो फीवर वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के बारे में!
पेंटाक्सिम वैक्सीन कैसे काम करती है?
पेंटाक्सिम वैक्सीन (Pentaxim vaccine) पांच वैक्सीन्स का कॉम्बिनेशन है। यह एक हल्के संक्रमण की शुरुआत करके इम्युनिटी विकसित करने में मदद करती हैं। इस तरह के इंफेक्शन किसी बीमारी का कारण नहीं बनते हैं, लेकिन, इसके प्रयोग से भविष्य में किसी भी संक्रमण से बचाने के लिए एंटीबॉडी (प्रोटीन) का उत्पादन करने के लिए शरीर की इम्यून सिस्टम (Immune system) स्टिमुलेट होता है। इस वैक्सीन से पहले डॉक्टर से इसके बारे में पूरी जानकारी लेना आवश्यक है। अब जानिए इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के बारे में।
और पढ़ें: बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस (Bacterial endocarditis): हार्ट में होने वाला ये इंफेक्शन हो सकता है जानलेवा
पेंटाक्सिम वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Pentaxim vaccine)
पेंटाक्सिम वैक्सीन (Pentaxim vaccine) के कारण होने वाले अधिकतर साइड इफेक्ट्स में मेडिकल हेल्प की जरूरत नहीं होती है। यह दुष्प्रभाव माइल्ड होते हैं और खुद ही कुछ दिनों में गायब हो जाते हैं। लेकिन, अगर यह समस्याएं ठीक नहीं होती हैं या परेशानी बढ़ जाए, तो डॉक्टर की सलाह जरूरी है। जानिए इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स कौन से हैं:
- भूख में कमी (Loss of appetite)
- नर्वसनेस (Nervousness)
- बच्चे का असामान्य रोना (Unusual crying)
- नींद न आना (Sleepiness)
- उल्टी आना (Vomiting)
- इंजेक्शन साइट पर रेडनेस (Injection site redness)
- इंजेक्शन साइट पर सूजन (Injection site swelling)
- इंजेक्शन साइट में दर्द (Injection site pain)
- बुखार (Fever)
- डायरिया (Diarrhea)
- स्लीप डिसऑर्डर (Sleep disorder)
पेंटाक्सिम वैक्सीन (Pentaxim vaccine) की सलाह उन बच्चों एक लिए नहीं दी जाती है जिन्हें इस वैक्सीन या इसके कंपोनेंट्स से एलर्जी हो। अगर किसी बच्चे को एक्यूट इलनेस हो या वो इंसेफेलाइटिस (Encephalopathy) से पीड़ित हों, तो इस स्थिति में भी इसकी सलाह नहीं दी जाती है। पेंटाक्सिम वैक्सीन (Pentaxim vaccine) को लेकर कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यह कुछ खास बातें इस प्रकार हैं:
और पढ़ें: बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन! जानिए दर्द और इंफेक्शन से जुड़ी इस तकलीफ को
पेंटाक्सिम वैक्सीन के लिए इन बातों का ध्यान
पेंटाक्सिम वैक्सीन (Pentaxim vaccine) की सलाह बच्चों ही नहीं बल्कि वयस्कों को भी दी जा सकती है। लेकिन, बिना डॉक्टर की सलाह के इस वैक्सीन को लेने से बचें। इसके साथ ही इन बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है:
- अगर आपके बच्चे का इम्यून सिस्टम कमजोर है, तो भी इस वैक्सीन को दिया जा सकता है। लेकिन, अपने बच्चे की हेल्थ कंडिशन के बारे में अवश्य बताएं।
- अगर आपके बच्चे को इस वैक्सीन के किसी कॉम्पोनेन्ट से एलर्जी है, तो भी इस वैक्सीन से बचें।
- यह वैक्सीन प्रेग्नेंसी में अनसेफ हो सकती है। हालांकि इसके बारे में पर्याप्त सुबूत मौजूद नहीं हैं कि इसका भ्रूण पर क्या असर होता है। इसके बारे में डॉक्टर से अवश्य बात करें।
- पेंटाक्सिम वैक्सीन (Pentaxim vaccine) को ब्रेस्टफीडिंग में सुरक्षित माना जाता है। इसके साथ ही किडनी और लिवर संबंधी डिजीज (Liver disease) में भी इसे सुरक्षित माना जाता है।
- इस वैक्सीन को लेने से पहले डॉक्टर को अपनी मेडिकल कंडीशंस के बारे में अवश्य बताएं। इसके साथ ही उन दवाईयों के बारे में भी बताएं जिनका सेवन आप कर रहें हैं। क्योंकि, कुछ मेडिकल कंडीशंस और दवाईयों के साथ इन YE दवा इंटरैक्ट कर सकती है। जिनके कारण गंभीर साइड इफेक्ट्स होने की संभावना बढ़ सकती है।
प्रेग्नेंसी में टीकाकरण की क्यों होती है जरूरत ?
और पढ़ें: Indirab vaccine: रेबीज के वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए जरूर जानिए इस वैक्सीन के बारे में!
यह तो थी पेंटाक्सिम वैक्सीन (Pentaxim vaccine) के बारे में जानकारी। यह वैक्सीन बच्चों और वयस्कों के लिए सेफ और प्रभावी है। हालांकि, कुछ लोग इस वैक्सीन को लेने के बाद हल्के दुष्प्रभावों का अनुभव कर सकते हैं। इस वैक्सीन लेने से पहले डॉक्टर से इसके बारे में पूरी जानकारी लें। अगर आपको इस वैक्सीन को लेने के बाद कोई भी समस्या होती है तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें। ध्यान रखे कि दवाईयां या वैक्सीनेशन उपचार का केवल एक हिस्सा हैं। अगर आप हेल्दी रहना चाहते हैं तो स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। इसके लिए सही आहार का सेवन करें, पर्याप्त नींद लें, तनाव से बचें, नियमित व्यायाम करें आदि।
आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।