ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (Human papillomavirus infection) यानी एचपीवी स्किन कॉन्टेक्ट या सेक्स के दौरान फैलने वाला वायरस है। अगर ये कहा जाए कि सेक्शुअली एक्टिव व्यक्ति एचपीवी से आसानी से संक्रमित हो सकते हैं, तो ये गलत बात नहीं होगी। ह्यूमन पैपिलोमा वायरस एक सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (STI) है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि एक-दो नहीं बल्कि सौ प्रकार के एचपीवी अस्तित्व में हैं। ये वायरस वजायनल और एनल सेक्स, ओरल सेक्स या संक्रमित ब्लड से एक से दूसरे व्यक्ति में, त्वचा के संपर्क में आने पर भी फैलता है। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान मां को ये संक्रमण हो जाए, तो बच्चे को भी संक्रमित होने का खतरा रहता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस या एचपीवी से क्या खतरा हो सकता है और कैसे इससे बचा जा सकता है।