सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (Sexually Transmitted Infection) वो इंफेक्शन होते हैं, जो सेक्शुअल कांटेक्ट के माध्यम से फैलते हैं। इसमें स्किन टू स्किन कांटेक्ट भी शामिल है। लेकिन, सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन से बचाव संभव है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention) के अनुसार तीस से भी अधिक बैक्टीरिया, वायरस और परजीवी सेक्शुअल कांटेक्ट के माध्यम से फैल सकते हैं। इन्हीं में से एक है ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (Human Papillomavirus) जिसे एचपीवी (HPV) के नाम से भी जाना जाता है। आज हम बात करने वाले हैं मुंह में HPV (HPV in Mouth) या ओरल एचपीवी (Oral HPV) के बारे में। जानिए क्या है मुंह में HPV (HPV in Mouth) या ओरल एचपीवी। किस तरह से हो सकता है इसका उपचार।