ओरल हायजीन के बारे में क्या जानते हैं आप? क्विज से जानें अपने दांतों की हालत
कैसे हो सकता है इस समस्या का निदान? (Diagnosis of Oral HPV)
मुंह में HPV (HPV in Mouth) के निदान के लिए कोई आसान तरीका मौजूद नहीं है। यही नहीं ,इसके लिए कोई टेस्ट भी नहीं है। हालांकि, एचपीवी के लिए पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (Polymerase Chain Reaction) टेस्ट किया जा सकता है। इस समस्या का निदान तब होता है, जब डेंटिस्ट या डॉक्टर कैंसर स्क्रीनिंग के दौरान आपके मुंह में घावों (Lesions) को नोटिस करते हैं या आप ही खुद इन घावों (Lesions) को नोटिस करते हैं। दुर्लभ मामलों में, जब यह घाव (Lesions) मुंह में मौजूद होते हैं, तो एक डॉक्टर एक ही टेस्ट से एचपीवी का निदान करने में सक्षम हो सकते हैं। अगर आपको यह घाव हैं तो डॉक्टर बायोप्सी भी कर सकते हैं ताकि पता चल सके कि यह कैंसरस है या नहीं। इसके साथ ही वो HPV के बायोप्सी के नमूने की भी जांच कर सकते हैं।
मुंह में HPV का उपचार (Treatment of HPV in Mouth)
ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (Human Papillomavirus) का अभी ऐसा कोई इलाज नहीं है। इनकी ग्रोथ कम करने के लिए भी कोई उपचार मौजूद नहीं है। शोधकर्ता एचपीवी की ग्रोथ पर कई टोपिकल दवाइयों का प्रयोग कर चुके हैं। लेकिन, अभी कोई सही परिणाम नहीं मिल पाया है। ऐसे में सर्जरी से मुंह में मौजूद वार्ट्स को रिमूव करना ही इसी ग्रोथ के उपचार का सही तरीका है।
इस समस्या के निदान के बाद रोगी को हर आठ से बारह महीनों के बाद टेस्टिंग के लिए जाना पड़ता है। जब तक यह इंफेक्शन पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता या DNA सैंपल में दिखाई नहीं देता है। कई तरह के ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (Human Papillomavirus) कोई भी हेल्थ इशू का कारण बनने से पहले ही ठीक हो जाते हैं।
अगर आप मुंह में HPV (HPV in Mouth) की वजह से ओरल वार्ट्स की समस्या महसूस कर रहे हैं तो डॉक्टर इसे रिमूव कर सकते हैं। टोपिकल ट्रीटमेंट से इसका उपचार मुश्किल है। हालांकि, डॉक्टर इनके इलाज के लिए इन तरीकों को अपना सकते हैं, जैसे:
मुंह में HPV (HPV in Mouth) से बचने का सबसे बेहतरीन तरीका है वेक्सिनेशन। इसके साथ ही इस समस्या और इसके जोखिमों से बचने के लिए अन्य तरीकों को भी अपनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : क्या HPV के साथ सेक्स करना सुरक्षित है?
वैक्सीनेशन (Vaccination)
अगर आप नौ और चौदह साल के बीच में हैं तो आपको ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (Human Papillomavirus) के दो शॉट्स 6 से 12 महीनों के बीच में लगेंगे। जो लोग 15 साल से अधिक उम्र के होते हैं, उन्हें तीन शॉट्स लगते हैं।उम्र के अनुसार इसके हर शॉट को लगवाना जरूरी है। यह वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है।

ओरल HPV से बचने के लिए आसान उपाय (Prevention tips for Oral HPV)
मुंह में HPV (HPV in Mouth) एक सामान्य समस्या है जिसका उपचार संभव है। लेकिन, अगर सही समय पर इसका निदान और उपचार न कराया जाए, तो यह बीमारी बढ़ सकती है। ऐसे में इससे बचना आवश्यक है। इससे बचने के कुछ तरीके इस प्रकार हैं:
- सेक्शुअल एक्टिविटी के दौरान कंडोम और डेंटल डैम जैसे सुरक्षित तरीकों को अपनाएं ( Adopt Safe Methods such as Condoms and Dental Dams during Sexual Activity)
- जब आपको या आपके पार्टनर के मुंह में कोई घाव या कट हो, तो ओरल सेक्स और डीप किसिंग से बचें (Avoid Oral Sex and Deep Kissing when you or your Partner has Lesions or Cuts in Mouth)
- अगर आप सेक्शुअली एक्टिव है, तो नियमित रूप से सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन की स्क्रीनिंग कराएं (If you are Sexually Active, Regularly get Sexually Transmitted Infection Screening)
- अगर आपको यह समस्या है, तो अपने पार्टनर को अवश्य बताएं ताकि वो भी अपनी स्क्रीनिंग करा सके (If you have this Problem, share With your Partner)
- इस समस्या के शुरुआती निदान के लिए नियमित रूप से इन चीजों को करें:
1) नियमित डेंटल चेकअप कराएं (Regular Dental Check-up)
2)किसी भी असामान्य ग्रोथ के लिए अपने मुंह या जीभ को हर महीने जांचें (Check your Mouth or Tongue every Month for any Abnormal Growth)
3) अगर दो या तीन हफ्तों तक आपके मुंह में कोई घाव या अन्य कुछ समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
यह भी पढ़ें : HPV & Fertility : एचपीवी क्या बन सकता है इनफर्टिलिटी का कारण?
ऐसा माना जाता है कि HPV इंफेक्शन होने पर यह समस्या बिना उपचार के ठीक हो जाती है। इसमें हमारा इम्यून सिस्टम हमारी मदद करता है और इससे कोई हानि नहीं होती। यही नहीं, कोई भी व्यक्ति बिना निदान और जटिलताओं के इस समस्या के साथ रह सकता है। अधिकतर, लोगों में इस समस्या का कोई लक्षण नजर नहीं आता है। लेकिन, अगर मुंह में HPV (HPV in Mouth) का आपको अनुभव होता है या कोई भी लक्षण नजर आता है, तो तुरंत इससे बचने के लिए मेडिकल मॉनिटरिंग (Medical Monitoring) जरूरी है। क्योंकि, यह छोटी लगने वाली समस्या कैंसरस हो सकती है। इसके साथ ही आप इसे दूसरे व्यक्ति तक फैलने से भी बचा सकते हैं।
अगर आपमें इस समस्या का निदान हो जाता है, तो अपने पार्टनर को भी अपनी जांच कराने के लिए कहें। किसी भी स्थिति में डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है। सेक्शुअल रूप से एक्टिव व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी मुंह में HPV (HPV in Mouth) की समस्या जरूर होती है, लेकिन इसे स्प्रेड होने से बचा जा सकता है। HIV से जुड़े कैंसर और हेल्थ प्रॉब्लम सामान्य नहीं हैं।