आपने सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिसीज (Sexually transmitted disease, STD) के बारे में तो सुना ही होगा, अक्सर लोग एचआईवी यानी एड्स को ही सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिसीज समझते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई वायरस हैं, जो STD के लिए जिम्मेदार है। इन्हीं में से एक है एचपीवी (HPV) यानी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (Human papillomavirus), जो बेहद खतरनाक होता है और बहुत ही तेजी से फैलता है। यह वायरस यौन संबंध बनाने के दौरान ही फैलता है। सेक्स और एचपीवी (Sex and HPV) में क्या संबंध है और एचपीवी के साथ सेक्स (Sex with HPV) करना क्या सुरक्षित है? जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल)
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें