जब आपके मन में किसी भी तरह का भय या स्ट्रेस हो, तो आप अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहेंगे और न ही आकर्षित महसूस करेगें। साथ ही साथ, आप अपने पार्टनर से अपनी दिल की इच्छा जाहिर नहीं करते, खासकर सेक्शुअल फैंटेसी से संबंधित।
सेक्स लाइफ पर असर कई चीजों से पड़ सकता है। एंग्जायटी की वजह से सेक्स लाइफ पूरी तरह खराब होने लगती है। इसका प्रभाव आपकी सेक्शुअल लाइफ के लिए बहुत ही खतरनाक है। कई बार आप अपने पार्टनर से बहुत दूर भी हो जाते हैं, जिसका प्रभाव आपके रिश्ते पर पड़ता है। इसलिए, समय रहते अपने एंग्जायटी को समझें और खुद को स्ट्रेस लेने से बचाएं। यह आपके और आपके पार्टनर दोनों के लिए लाभदायक रहेगा।
तो अगर आपको भी लगता है कि एंग्जायटी के कारण आपकी सेक्स लाइफ प्रभावित हो रही है, तो आपको एंग्जायटी दूर करने के उपाय अपनाने चाहिए, ताकि आपकी समस्या ज्यादा न बढ़े। एंग्जायटी सेक्स लाइफ पर असर न डाले, इसके लिए आप ये तरीके अपना सकते हैं :
सबसे पहले तो एंग्जायटी का परीक्षण होने के बाद आप अपने डॉक्टर से इसके इलाज को लेकर इस बारे में खुलकर बात करें। आपको बता दें कि एंग्जायटी के कई मामलों में मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे मामलों में लाइफस्टाइल को बदलने भर से काम चल सकता है। वहीं अगर समस्या गंभीर हो गई है, तो मेडिकल हेल्प की मदद से रोजमर्रा की जिंदगी में सुधार किया जा सकता है।
नीचे जानिए कि ऐसे कौन से उपाय हैं जिनकी मदद से आप एंग्जायटी से राहत पा सकते हैं, जिससे इसके सेक्स लाइफ पर असर कम हो :
- आपको यह तय करना होगा कि जिस भी बात को लेकर आप चिंतित हैं, उसका कोई समाधान है या नहीं। यदि है, तो उसके बारे में सोचना सही है, अन्यथा व्यर्थ है।
- अपनी एंग्जायटी को कम करने के लिए आप मेडिटेशन भी कर सकते हैं, जिससे आपका दिमाग शांत और फ्रेश रहेगा। इसके लिए आप चाहें तो किसी मेडिटेशन के प्रॉपर जगह पर जाकर ध्यान लगा सकते हैं। अगर नहीं, तो आप घ में ही एक शांत जगह पर बैठें और करीब 10 से 15 मिनट तक मेडिटेशन करें। नियमित रूप से मेडिटेशन करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी और धीरे-धीरे एंग्जायटी से भी राहत मिलेगी।
- एंग्जायटी के उपाय चाहते हैं, तो आप जरूरत से ज्यादा चिंता न लें और अपने दिमाग को शांत रखें।
- अपने आपको हर मुश्किल से लड़ने के काबिल समझें और दिमाग में नेगेटिव विचारों को न आने दें। इससे आपको बुरे और नेगेटिव ख्याल नहीं आएंगे और मन शांत रहेगा। हमेशा अपने आसपास के माहौल को पॉजिटिव बनाएं। इसके लिए आप चाहें तो कोई अच्छी किताब पढ़ सकते हैं। अगर आपका मन भक्ति में लगता है तो पूजा भी कर सकते हैं। आपको राहत महसूस होगी।
- जब भी आपको बहुत ज्यादा चिंता या एंग्जायटी हो रही हो, तो गहरी सांस लें। इससे आपका मन और दिमाग दोनों शांत होंगे। गहरी सांस लेने से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है और कई बार ध्यान केंद्रित करने में भी मदद मिलती है।
- रिसर्च में पता चला है कि संगीत सुनने से दिमाग शांत होता है। इसलिए, एंग्जायटी को कम करने के लिए आप मधुर संगीत सुन सकते हैं। जरूरी नहीं कि आप दिमाग को उत्तेजित करने वाला संगीत सुनें। आप बासुरी की धुन, कुछ लोक संगीत, ट्रांस, नेचर साउंड जैसे पानी का बहना, चिड़ियों का चहकना जैसे साउंड या बैकग्राउंड साउंड को सुन कर खुद को रिलैक्स कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं ऊपर बताए गए तरीकों से एंग्जायटी का सेक्स लाइफ पर असर कम होगा और आप अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकते हैं। तो आप ये तरीके अपनाएं और सेक्स लाइफ पर असर न पड़ने दें। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि एंग्जायटी लोगों की सेक्स लाइफ पर असर न डाले।
और पढ़ें :-
इन कारणों से लड़के रखते हैं वर्किंग लाइफ पार्टनर की चाहत
अगर दिखाई दें ये लक्षण तो समझ लें हो गईं हैं पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार
डिप्रेशन में डेटिंग के टिप्सः डिप्रेशन का हैं शिकार तो ऐसे ढूंढ़ें डेटिंग पार्टनर
काफी गहरा पड़ता है डिप्रेशन का नींद पर असर, जानिए इसे दूर करने के तरीके