लर्निंग डिसेबिलिटी (Learning Disability), जिसका आसान मतलब है सीखने या समझने में दिक्कत आना। हमारे देश के हजारों बच्चे इस लर्निंग डिसेबिलिटी (Learning Disability) की समस्या का सामना कर रहे हैं। जब भी कोई बच्चा लिखने, पढ़ने, बोलने और समझने में दिक्कत का सामना करता है, तो ये लर्निंग डिसेबिलिटी (Learning Disability) के संकेत हो सकता है। लर्निंग डिसेबिलिटी एक मेंटल डिसऑर्डर (Mental Disorder) है, जो अक्सर बच्चों में देखने को मिलता है। अगर कुछ सीखने में जरूरत से ज्यादा समय लग रहा है, तो इसे हल्के में न लें। ये लर्निंग डिसेबिलिटी (Learning Disability) के संकेत हो सकता है। भारत में ऐसे बहुत से मां-बाप हैं, जो अपने बच्चे की इस समस्या का निदान समय रहते नहीं कर पाते और न ही वो इस बीमारी को ही समझ पाते हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम इस समस्या के बारे में विस्तार से बात करेंगे। साथ ही लर्निंग डिसेबिलिटी (Learning Disability) के उपचार भी बताएंगे।