8. डेटिंग में डेट को दें समय
डिप्रेशन में डेटिंग की एक बड़ी समस्या बहुत ज्यादा दिमागी घौड़े दौड़ाना भी हो सकता है। रिश्ता शुरू भी नहीं हुआ और आप ख्याली पुलाव पकाने लगे। यदि यह स्थिति होती है तो थोड़ा ब्रेक लगाएं। सबसे पहले दोस्ती की शुरुआत करें। अच्छा रिश्ता अच्छी दोस्ती पर ही निर्भर करता है। प्यार के बजाए दोस्ती के बारे में सोचेंगे तो आप अपने सामान्य व्यवहार को पेश कर सकेंगे नहीं तो संकोच और डर ही अपनी जगह बना लेगा।
9. डिप्रेशन के कारण खुद को कम न आंके
आप डिप्रेस हैं इसका यह मतलब नहीं है कि आप नाकाबिल हैं। यह मनोविकार किसी भी अन्य बीमारी की ही तरह है। इसे एक्सेप्ट करें और आगे बढ़ें। हर कोई आपके बारे में खराब सोचे यह जरूरी नहीं कई लोग मानसिक बीमारी को नॉर्मल तरह से लेते हैं और उन्हें आपसे जुड़ने में भी दिक्कत नहीं होती।
और पढ़ेंः क्या वाकई में सेक्स टॉयज का इस्तेमाल रियल सेक्स जैसा प्लेजर देते हैं?
डिप्रेशन पर क्या कहते हैं आंकड़ें?
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में लगभग 5.6 करोड़ लोग डिप्रेशन का शिकार है और लगभग 3.8 करोड़ लोग एंग्जाइटी डिसऑर्डर जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। डिप्रेशन या अवसाद एक ऐसा मानसिक विकार है, जिसका अगर समय रहते पता न चले, तो इसकी स्थिति बहुत ही गंभीर बन जाती है। डिप्रेशन के इलाज के लिए साइकोथेरिपी या लाइटथेरिपी जैसे उपचार की मदद भी ली जा सकती है। हालांकि, इनका असर होने में काफी वक्त लग सकता है। कई बार इनका उपचार सालों-साल चलता रहता है।
लखनऊ स्थित सूर्या हॉस्पिटल में साइकोलॉजिस्ट, डॉक्टर आशुतोष श्रीवास्तव ने “हैलो स्वास्थ्य” से बातचीत के दौरान बताया कि “अगर आप तनाव के कारण परेशान हैं तो ध्यान रखें कि स्ट्रेस से हमारा दिमाग ऑक्सीडेटिव डैमेज के प्रति संवेदनशील बन जात है। यानी कोशिकाओं को मिलने वाली ऑक्सिजन की मात्रा प्रभावित होने लगती है। जो मस्तिष्क के कार्यों को प्रभावित करने लगती है। ऐसे में एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर खान-पान अपने आहार में अपनाना चाहिए। डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए न सिर्फ एक अच्छा और खुशनुमा माहौल जरूरी होता है, बल्कि उचित पोषण भी मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होते हैं।
हो सकता है कि आपका डेटिंग या अपने पार्टनर को लेकर पिछला अनुभव अच्छा नहीं हो सकता। इस वजह से डिप्रेशन में डेटिंग आपके लिए समस्या बन सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप पहले खुद को संभालें और इसके बाद ही डेटिंग के बारे में सोचें।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें