5. खुले विचार और पॉजिटिव सोच (Positive Thinking) की होती हैं वर्किंग लाइफ पार्टनर
अधिकतर वर्किंग लाइफ पार्टनर ओपन माइंडेड और पॉजिटव सोच रखने वाली होती हैं। क्योंकि, उन्हें बाहर की दुनियादारी की काफी अच्छी समझ हो चुकी होती है। उन्हें अपनी दिक्कतों के साथ-साथ इसका भी अंदाजा होता है कि उनके पति को ऑफिस या घर में किस तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
और पढ़ें – क्यों पति-पत्नी के बीच बातचीत हो जाती है कम
6.स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक होती हैं वर्किंग लाइफ पार्टनर

वैसे तो सेहत का ख्याल रखने में एक महिला सबसे आगे होती है। फिर चाहे बात बच्चों की हो, पति की हो या घर के अन्य सदस्य ही क्यों न हो। हर महिला अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करना बहुत अच्छे से जानती ही हैं। लेकिन, फिर भी इस मामले में भी एक वर्किंग लाइफ पार्टनर थोड़ा आगे हो सकती हैं। आमतौर पर देखा जाए, तो कामकाजी पुरुष अक्सर अपने काम की वजह से अपने स्वास्थ्य की बातें घर में या अपनी बीवी के साथ करने से बचते नजर आते हैं। ऐसे में अगर आपके पास एक वर्किंग लाइफ पार्टनर हैं, तो बिना आपके कुछ बताए ही वो आपकी सेहत के बारे में समझ जाती हैं और बिना आपको पता चले आपके स्वास्थ्य का ख्याल भी रखने लगती हैं।
7.कुछ नया सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं
कामकाजी जीवन होने के कारण वर्किंग लाइफ पार्टनर ऑफिस में हर दिन एक नए मुश्किल का सामना भी कर सकती हैं। ऐसे में वो कुछ नया सीखने के लिए हमेशा तैयार भी रहती हैं। फिर वो चाहे बात घर सजाने की हो या पति के साथ शारीरिक संबंध के बारे में हो। वो हर वक्त कुछ नया सीखने के लिए खुद को हमेशा तैयार रहती हैं। अक्सर इस तरह की वर्किंग लाइफ पार्टनर असफल होने के बारे में सोचकर भयभीत भी नहीं होती है।
8.टाइम मैनेजमेंट में एक्सपर्ट भी होती हैं वर्किंग लाइफ पार्टनर (Working Life Partner Can Do Time Management)
टाइम मैनेज करने के मामले में भी एक वर्किंग लाइफ पार्टनर बेहतर हो सकती हैं। ऑफिस समय पर जाना और घर पर भी समय से पहुंच कर घर के कामों में हाथ बटाने की चिंता उन्हें टाइम मैनेजमेंट करना भी बहुत अच्छे से सिखा देती हैं। तो अगर आप वीकेंड या कहीं घूमने की योजनाओं के लेकर कंफ्यूज हैं, तो अपनी कामकाजी बीवी की मदद ले सकते हैं। आपको कहां, कब और कैसे जाना चाहिए, इसके बारे में वो एक बेहतर निर्णय ले सकती हैं।