रोहन की शादी को एक साल हुआ है और उनकी सेक्सुअल लाइफ भी अच्छी चल रही है। लेकिन, रोहन को कभी-कभी लगता है कि उसकी पत्नी सेक्स के दौरान अचानक से नाराज हो जाती है। वजह, रोहन को कभी समझ ही नहीं आती है। दरअसल, ज्यादातर पुरुषों को लगता है कि उनकी सेक्स लाइफ परफेक्ट है और उसमें कोई दिक्कत या परेशानी नहीं है। सर्वे के अनुसार अधिकांश पुरुष उतने अच्छे लवर नही होते हैं जितना वे खुद को समझते हैं। यहां तक कि पुरुष अनजाने में बेसिक सेक्स के दौरान गलतियां कर बैठते हैं, जिससे पार्टनर का मूड ऑफ हो जाता है। “हैलो स्वास्थ्य” के इस आर्टिकल में जानें पुरुषों द्वारा सेक्स के दौरान की जानें वाली गलतियाें के बारे में। इस आर्टिकल में हम आपको सेक्स के दौरान गलतियां बताएंगे, वो भी विस्तार से।
पुरुष न करें सेक्स के दौरान गलतियां
सेक्स के दौरान चुप रहना
पुरुषों की आदत होती है कि वे सेक्स (sex) के दौरान चुप रहना पंसद करते हैं। जबकि एक अच्छे सेक्स के लिए बेहद जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ प्यार भरी बातें करें। उनसे अपनी फीलिंग्स शेयर करें। इससे महिला साथी को अच्छा महसूस होता है। अगर आप एक हेल्दी सेक्शुअल लाइफ (sexual life) की इच्छा रखते हैं तो जरूरी है कि सेक्स से पहले जितना हो सके पार्टनर से बातें करें, ताकि बातों के दौरान पता चल सके कि वह सेक्स में नया क्या चाहती है?