एनसीबीआई की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मजून उस्बा (Majoon Ushba) और रोगन हिंदी (Roghane Hindi) जैसी यूनानी दवाओं पर किए अध्ययन के मुताबिक, इससे न सिर्फ सोरायसिस के मरीजों को लाभ हुआ, बल्कि जल्दी पता लगने पर और सही उपचार से बेहतर परिणाम भी मिले। अध्ययन के आधार पर कहा जा सकता है कि यूनानी दवा सोरायसिस के उपचार के लिए न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि असरदार भी है। हालांकि इस संबंध में और अध्ययन किए जाने की जरूरत है।
सोरायसिस के लिए यूनानी चिकित्सा कितनी कारगर है? (Unani medicine effectiveness in Psoriasis)
सोरायसिस के लिए यूनानी चिकित्सा को कारगर माना जाता है, लेकिन इसके बारे में बड़े पैमाने पर रिसर्च की कमी है। अब तक बहुत छोटे समूहों पर ही इससे जुड़े अध्ययन हुए है और उनके मुताबिक, यूनानी चिकित्सा से सोरायसिस का उपचार सफल रहा है और कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आए हैं।
यूनानी चिकित्सा क्यों फायदेमंद मानी जाती है? (Why Unani medicine is beneficial)
आयुर्वेद की तरह ही यूनानी चिकित्सा पद्धति में भी इलाज के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाता है और आमतौर पर हर्बल दवाओं, डायाट संबंधी सलाह और नियमित उपचार का तरीका अपनाया जाता है। कुछ अध्ययनों के आधार पर कहा जा सकता है कि सोरायसिस के लिए यूनानी चिकित्सा एवं गंभीर मेडिकल कंडिशन ल्यूकेमिया को बहुत हद तक ठीक करने में मददगार है। इसके अलावा यह हृदय संबंधी समस्याओं, पेट की बीमरियों और मानसिक रोगों के लिए भी काफी मददगार मानी जाती है। यूनानी चिकित्सा पद्धति में फूल और हर्बल अर्क अधिक इस्तेमाल किया जाता है। जिससे शरीर के घाव को जल्दी भरने में मदद करता है।
और पढ़ें: Skin Disorders : चर्म रोग (त्वचा विकार) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
कैसे पता चलेगा कि मुझे सोरायसिस हो गया है?
यदि किसी को शरीर में खुजली और लाल चकत्ते दिखाई दे तो उसे अनदेखा न करें, कई बार लोग इसे मामूली इंफेक्शन समझने की भूल कर बैठते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए और तुरंत स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लेने की जरूरत है। डॉक्टर कई बार शरीर के प्रभावित हिस्से का स्किन सैंपल लेकर माइक्रोस्कोप से जांच करते है, जिसे सोरायसिस के बारे में पता चलता है। इसके अलावा यदि आपके परिवार में पहले किसी को यह बीमारी हुई है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है और स्किन से जुड़ी किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह करें।
सोरायसिस कितने तरह का होता है? (Type of Psoriasis)
सोरायसिस आतमौर पर 5 तरह के होते हैं।
प्लाक सोरायसिस- यह सबसे सामान्य प्रकार है। जिसमें शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं।
ग्यूटेट सोरायसिस – इसमें पीड़ित के शरीर पर जाने नजर आने लगते हैं।
इन्वर्स सोरायसिस – शरीर के जॉइंट्स पर इसका सबसे अधिक असर देखा जा सकता है।
पस्ट्युलर सोरायसिस – इसमें लाल चकत्तों के आसापास सफेद चमड़ी जमा होने लगती है।
एरिथ्रोडर्मिक सोरायसिस- यह सोरायसिस का सबसे गंभीर रूप हो है जिसमें खुजली के साथ बहुत दर्द भी होता है।
सोरायसिस के लिए डायट चार्ट (Diet Chart for Psoriasis)
सोरायसिस के लिए यूनानी चिकित्सा में मरीजों को खाने पीने का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। उन्हें अपने आहार में इन चीजों को शामिल करना चाहिए-
- चावल, गेहूं, जौ
- अरहर, मूंग, मसूर दाल
- हरी सब्ज़ियां जैसे सहजन, टिण्डा, परवल, लौकी, तोरई, खीरा, लहसुन, अदरक आदि
- फल जैसे अनार, जायफल
- मसालों में अजवाइन, सौंफ, हिंग, काला नमक, जीरा, लहसुन आदि का सेवन करें
- हमेशा गुनगुना पानी पिएं।
इन चीजों से करें परहेज

- मैदा
- चना, मटर, उड़द की दाल
- पत्तेदार सब्जियां- सरसों, टमाटर, बैंगन, नारंगी, नींबू,
- फल- खट्टे अंगूर, आलू, कंद-मूल
- दही, मछली, गुड़, दूध, अधिक नमक आदि का सेवन भी नहीं करना चाहिए
- कोल्ड्रिंक्स, अशुद्ध भोजन व पानी का सेवन न करें।
- तला मसालेदार भोजन, नॉनवेज, नॉनवेज सूप, अचार, अधिक तेल व नमक वाला खाना, कोल्डड्रिंक्स, मैदे से बनी चीजें, शराब, फास्टफूड, जंक फूड आदि से सख्त परहेज जरूरी है।
सोरायसिस की बीमारी से बचने या जल्दी ठीक होने के लिए जीवनशैली करें ये बदलाव-
- एल्कोहल और स्मोकिंग से परहेज करें, क्योंकि यह सोरायसिस को ठीक होने में बाधा पहुंचा सकता है।
- वजन कंट्रोल में रखें। इसके लिए हेल्दी डायट लें और रोजाना एकसरसाइज करें।
- खाना खाने के बाद थोड़ी देर चलना जरूरी है।
- स्ट्रेस दूर करने की कोशिश करें। इसके लिए मेडिटेशन करें या कुछ देर के लिए ही सही अपना कोई पसंदीदा काम करें।
- त्वचा को हमेशा सूखा और साफ-सुथरा रखें।
- सूरज की तेज रोशनी से त्वचा की हिफाजत करें।
- सोरायसिस से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत रखना जरूरी है और इसके लिए हेल्दी डायट, एक्सरसाइज, तनावमुक्त रहना और पर्याप्त नींद बहुत जरूरी है।
सोरायसिस का कोई इलाज नहीं है, लेकिन जल्दी पता चलने पर इसके लक्षणों में सुधार किया जाता है जिससे मरीज बेहतर जिंदगी जी सके। क्योंकि सोरायसिस का संबंध तनाव और डिप्रेशन से है, इसलिए मरीज की जिंदगी पर इसका असर पड़ सकता है। वह अपने रोजमर्रा के काम करने भी ठीक से करने में असमर्थ रहता है और समस्या गंभीर होने पर सुसाइड तक के बारे में सोच सकता है। इसलिए जरूरी है कि शुरुआत में ही इस बीमारी को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। सोरायसिस के लिए यूनानी चिकित्सा के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल गई होगी ऐसी उम्मीद करते हैं।