और पढ़ें : रखें इन जरूरी बातों का ध्यान तो कम हो जाएंगी स्किन प्रॉब्लम्स
कानसा वाउन्ड फेस मसाजर का इस्तेमाल कैसे करें?
कानसा वाउन्ड फेस मसाजर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। फेशियल सिरम चेहरे पर अप्लाई करें और फिर कानसा वाउन्ड से फेस मसाज करें। हालांकि सिर्फ यह ध्यान रखें कि आपके स्किन को किस तरह के सिरम नुकसान नहीं करते हैं। इसलिए अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखकर सिरम चेहरे पर अप्लाई करें और फिर हल्के हाथों से कानसा वाउन्ड से मसाज करें। आप कभी-कभी बिना सिरम के भी कानसा वाउन्ड से चेहरे की मसाज कर सकते हैं।
कानसा वाउन्ड के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
कानसा वाउन्ड से स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है। लेकिन अगर आपकी त्वचा किसी भी मेटल के संपर्क में आने से हार्म होती है, तो कानसा वाउन्ड के इस्तेमाल से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करें।
कानसा वाउन्ड फेस मसाजर के साथ-साथ चेहरे की रौनक बनाये रखने के लिए क्या करें?

ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने के लिए निम्नलिखित विकल्प अपनाये जा सकते हैं। इन विकल्पों में शामिल है:
शहद (Honey)-

चेहरे को मॉश्चराइज करने के लिए शहद सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। इससे ड्राय स्किन की परेशानी भी दूर हो सकती है।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
शहद को बेसन या मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाएं और इसका फेस पैक तैयार करें। अब चेहरे को ताजे पानी से पहले क्लीन करें और इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। तकरीबन 20 से 25 मिनट के बाद जब यह सूख जाए, तो फेस को ताजे पानी से वॉश करें।
और पढ़ें : शहद के लाभ : शहद के 7 फायदे ऐसे जिनको सुनकर दंग रह जाएंगे
हल्दी (Turmeric)-

हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन के लिए बेहद लाभकारी होते हैं और इसी कारण हल्दी को सीक्रेट्स भी कहा जाता है। स्किन पर आई टैन, मुंहासे या दाग-धब्बों को हल्दी से दूर किया जा सकता है।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
हल्दी को बेसन के साथ मिलाकर इसका उबटन तैयार किया जा सकता है। सप्ताह में या 15 दिनों में एक बार चेहरे को इससे क्लीन किया जा सकता है।
आलू (Potato)-

चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए आलू का इस्तेमाल किया जाता है। इससे डार्क सर्कल को भी दूर किया जा सकता है। आलू के फेस पैक से चेहरे पर निखार आती है।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
आलू का रस निकालें अब इस रस में थोड़ा सा बेसन मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। अगर आप डार्क सर्कल डरना करना चाहती हैं, तो आलू के जूस को कॉटन की मदद से आंखों पर नियमित एक बार लगाएं। इससे डार्क सर्कल धिरे-धीरे दूर होंगे।