चेहरे को मॉश्चराइज करने के लिए शहद सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। इससे ड्राय स्किन की परेशानी भी दूर हो सकती है।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
शहद को बेसन या मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाएं और इसका फेस पैक तैयार करें। अब चेहरे को ताजे पानी से पहले क्लीन करें और इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। तकरीबन 20 से 25 मिनट के बाद जब यह सूख जाए, तो फेस को ताजे पानी से वॉश करें।
और पढ़ें : शहद के लाभ : शहद के 7 फायदे ऐसे जिनको सुनकर दंग रह जाएंगे
हल्दी (Turmeric)-

हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन के लिए बेहद लाभकारी होते हैं और इसी कारण हल्दी को सीक्रेट्स भी कहा जाता है। स्किन पर आई टैन, मुंहासे या दाग-धब्बों को हल्दी से दूर किया जा सकता है।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
हल्दी को बेसन के साथ मिलाकर इसका उबटन तैयार किया जा सकता है। सप्ताह में या 15 दिनों में एक बार चेहरे को इससे क्लीन किया जा सकता है।
आलू (Potato)-

चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए आलू का इस्तेमाल किया जाता है। इससे डार्क सर्कल को भी दूर किया जा सकता है। आलू के फेस पैक से चेहरे पर निखार आती है।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
आलू का रस निकालें अब इस रस में थोड़ा सा बेसन मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। अगर आप डार्क सर्कल डरना करना चाहती हैं, तो आलू के जूस को कॉटन की मदद से आंखों पर नियमित एक बार लगाएं। इससे डार्क सर्कल धिरे-धीरे दूर होंगे।
और पढ़ें : फैट बर्न करने वाले फूड: अंडे से लेकर उबले आलू तक हैं शामिल
टमाटर (Tomato)-

चेहरे की रंग को निखारने के लिए टमाटर बेहद लाभकारी माना जाता है। इससे चेहरे पर आई टैन को दूर किया जा सकता है। दरअसल इसमें मौजूद विटामिन सी और पौटैशियम चेहरे के लिए रामबाण माना जाता है।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
आप टमाटर को स्लाइस कर लें या इसका पल्प निकाल लें। अब इससे चेहरे पर मसाज करें। सप्ताह में 2 बार इससे मसाज करें।
दही (Curd)

दही सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है। दही को नींबू के साथ चेहरे पर अप्लाई करें। इससे टैनिंग दूर होती है।
कैसे करें दही का इस्तेमाल?
दही के साथ नींबू के रस को मिलाएं और इस पैक को 30 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं और उसके बाद ताजे पानी से फेस वॉश करें।
और पढ़ें : नींबू पानी के 11 फायदे ऐसे जो नहीं सुने होंगे आप ने कभी
एलोवेरा (Aloe vera)-

एलोवेरा जेल स्किन की ड्रायनेस को दूर करने का सबसे बेस्ट विकल्पों में से एक है।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
ताजे एलोवेरा जेल को स्किन पर या जहां आपको ज्यादा ड्रायनेस लगती है, वहां अप्लाई करें। अब से 10 से 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें और उसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें।
स्ट्रॉबेरी (Strawberry)-

स्ट्रॉबेरी में पॉलीफेनोल और विटामिन होते हैं, जो त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने का काम करती हैं।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
स्ट्रॉबेरी का सबसे पहले पल्प तैयार करें और इस पल्प को चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। अब चेहरे को ताजे पानी से वॉश करें। आप सप्ताह में 1 से 2 स्ट्रॉबेरी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़ें : आपकी खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं स्ट्रॉबेरी लेग्स, जानें इसे दूर करने के घरेलू उपाय
कानसा वाउन्ड फेस मसाज के साथ ऊपर बताये इन उपायों को अपनाकर स्किन को हेल्दी आसानी से रखा जा सकता है। इसके साथ यह भी ध्यान रखें कि जब हम थके हारे बिस्तर पर लेटते हैं, तो तुरंत सो जाने का मन करता है। ऐसे में त्वचा का ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाये रखने के लिए बेड पर जाने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से क्लीन करें और नाइट लोशन जरूर लगाएं। वहीं अगर आप परफेक्ट स्किन से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।