इस एक्सरसाइज को करने के लिए अपने गालों में हवा भर लें। अब इस हवा को एक गाल से दूसरे गाल तक ले जाएं। इसके साथ ही इस हवा को जब तक हो सके गाल में भर कर रखें। दिन में आठ से दस बार इस एंटी एजिंग एक्सरसाइज (Anti aging exercises) को दोहराएं। और पढ़ें : 4-7-8 ब्रीदिंग तकनीक, तनाव और चिंता दूर करेंगी ये एक्सरसाइज
5. शटअप पोज

अपने होंठों को अच्छे से बंद कर के आप होंठों के आसपास की त्वचा को लटकने से रोकने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही आपकी गालों के आसपास की लाफ लाइंस भी दूर होंगी। इस एंटी एजिंग एक्सरसाइज (Anti aging exercises) से चेहरे से आपको जल्द ही फायदे देखने को मिलेंगे।
कैसे करें शटअप पोज एक्सरसाइज?
- इस एंटी एजिंग एक्सरसाइज (Anti aging exercises) को करने के लिए सबसे पहले अपने मुंह को बंद कर लें।
- अपने होंठों को कस कर बंद करें।
- अब जितना अधिक हो सके उतना मुस्कुराने की कोशिश करें, ताकि आपका बंद मुंह से ही होंठ फैलें।
- इस स्थिति में बीस सेकंड में रहने के बाद पहले की स्थिति में वापस आ जाएं।
- दिन में कुछ समय के लिए इस एंटी एजिंग एक्सरसाइज को दोहराएं।
तो ये थीं चेहरे की कुछ एंटी एजिंग एक्सरसाइज, जो आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने में आपकी मदद करेंगी।
और पढ़ें : हाइट बढ़ाने के लिए बेस्ट हैं ये एक्सरसाइज
एंटी एजिंग एक्सरसाइज (Anti aging exercises) करते समय रखें ध्यान
कुछ ऐसे लोगों के लिए जिन्हें लगता है उनका बुढ़ापा जल्दी आ रहा है, तो उनके लिए एंटी एजिंग एक्सरसाइज (Anti aging exercises) फायदेमंद हो सकता हैं। खासकर वो लोग ऐसी एजिंग से बचने के लिए एक्सरसाइज करते हैं, जो बेहतर चीकबोन शेप बनाने में मदद करता है। लेकिन इस एक्सरसाइज के अच्छे परिणाम लेने के लिए इनको लगातार और हर रोज करने की जरूरत होगी। अगर बिना किसी सर्जरी के आप एजिंग को छिपाना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए एंटी एजिंग एक्सरसाइज (Anti aging exercises) को लगातार कई दिनों तक करने की जरूरत है। आपको हफ्ते में 20 से 30 मिनट हर रोज छह से सात दिन लगातार चेहरे के लिए एंटी एजिंग एक्सरसाइज करना होगा। एजिंग से बचने के लिए एक्सरसाइज (Anti aging exercises) दिखने में आपको कम से कम तीन से चार हफ्ते लग सकते हैं। अगर आप एंटी एजिंग एक्सरसाइज का सही रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो आपको कंसिस्टेंसी के साथ एक्सरसाइज करना होगा। इसके अलावा आपको चेहरे की एंटी एजिंग एक्सरसाइज करने से पहले अपने त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। ये एजिंग से बचने के लिए एक्सरसाइज (Anti aging exercises) सभी के लिए काम नहीं करेगा।
उदाहरण के लिए अगर आपने पहले से कॉस्मेटिक इंजेक्शन जैसे डर्मल फीलर्स करवाया है, तो आपके लिए एंटी एजिंग एक्सरसाइज (Anti aging exercises) एक अच्छा आइडिया नहीं हैं। डॉक्टर का मानना हैं कि चेहरे के लिए एजिंग से बचने के लिए एक्सरसाइज (Anti aging exercises) करने से डर्मल फिलर्स लंबे समय तक नहीं चलते हैं। इसका मतलब कि एंटी एजिंग एक्सरसाइज और डर्मल फिलर एक दूसरे के रास्ते में आते हैं। इसलिए अगर आपने अपने चेहरे पर डर्मल फिलर करवाया हैं, तो किसी भी तरह की एंटी एजिंग एक्सरसाइज करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। अगर एजिंग से बचने के लिए एक्सरसाइज (Anti aging exercises) को ठीक से नहीं किया जाए, तो चेहरे की एक्सरसाइज उम्र बढ़ने के लक्षणों को अधिक ध्यान देने योग्य बना सकता हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार ऊपरी चेहरे (माथे, फ्राउन लाइनों, क्रो लाइन) की मांसपेशियों में बार-बार कॉन्ट्रेक्शन के कारण समय के साथ उन रेखाओं में अधिक गहराई आती है और दूसरों को ज्यादा दिखती है। एंटी एजिंग एक्सरसाइज (Anti aging exercises) के कारण चेहरे पर अधिक प्रेशर बनता है। इसलिए अगर इनको ठीक से ना किया जाए, तो इसका असर उल्टा होता है। इसलिए एजिंग से बचने के लिए एक्सरसाइज करने के लिए सही तकनीक के बारे में हमेशा सतर्क रहें।
एंटी एजिंग एक्सरसाइज के अलावा चेहरे के लिए योगासन भी किये जा सकते हैं। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए और उम्र बढ़ने पर फेस पर आने वाली रेखाओं से बचने के लिए आप फेशियल योगा कर सकते हैं।
और पढ़ें : साइनस को दूर करने वाले सूर्यभेदन प्राणायाम को कैसे किया जाता है, क्या हैं इसके लाभ, जानिए
चेहरे के लिए किये जाने वाले योगासन कौन-कौन सी हैं?
चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियां, रेखाएं या त्वचा के लटकने की परेशानी को दूर करने के लिए किये जाने वाले योगासन इस प्रकार हैं:
आंख के लिए योगासन (Yoga for the eye)
- आंखों के लिए और आंखों के आसपास पड़ने वाली रेखाओं को दूर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने हाथों की मुठियों को बंद करना होगा और अंगुठें को सीधा सीधा बाहर को रखें। अब हल्का प्रेशर डालते हुए दाहिने से दाईं आंख और बाएं अंगूंठे से बाईं आंख पर हल्का प्रेशर डालते हुए आंखों पर सर्कूलरी घुमाएं। इस प्रोसेस को 2 से 3 मिनट रोजाना करें। इससे आंखों की नसें रिलैक्स होती हैं और डार्क सर्कल भी धीरे-धीरे दूर होते हैं।
- चेहरे के लिए योग में शामिल है चकित मुद्रा। इस मुद्रा को करने के लिए आपको अपनी आंखें किसी भी चीज को आश्चर्य से देखने की तरह करनी होंगी। अब इस दौरान आप अपनी आंखों को फैलाएं और फिर बंद करें। अब इस पुजिशन में रिलैक्स करें। इस मुंद्रा को 3 से 4 मिनट तक करते रहें। यह आंख की रोशनी बेहतर बनाये रखने में आपकी सहायता करता है।
गाल के लिए योगासन
- गालों पर कसाव, चमक और झुर्रियों को हटाने के लिए मुंह के अंदर हवा भरें और होंठ को बंद रखते हुए हवा को दाहिने गालों से बाएं गाल की ओर लाएं। ऐसा 8 से 10 बार किया जा सकता है। इससे गालों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और चेहरे का शेप भी बेहतर होता है। यह मुद्रा एंटी एजिंग एक्सरसाइज में भी शामिल है।
- कहते हैं आपकी मुस्कराहट कइयों के चेहरे पर मुस्कराहट ला देती है। इसलिए चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों, रेखाएं या बेजान होती त्वचा को जवां बनाये रखने के लिए योगासन के रूप में चेहरे पर मुस्कान लाएं। अब अपने होंठों को किस (Kiss) करने की तरह होठों की आकृति बनायें। ऐसा 20 से 25 बार रोजाना करें। यह प्रक्रिया नियमित रूप से करने से चेहरे पर नई रौनक आएगी और आपकी मुस्कान भी अच्छी होगी।
ठुड्डी के लिए योगासन (Yogasana for chin)
- ठुड्डी को नीचे की ओर लाएं और दोनों अंगूठों से ठुड्डी की दबाएं और ऊपर की ओर ले जाएं। ऐसा करने से ब्लड सर्क्युलेशन बेहतर होता है और चेहरे का शेप भी अच्छा होता है। इसे 2 से 3 मिनट रोजाना करें।
जीवन में योग के लाभ क्या हैं, जानिए नीचे दिए गए इस वीडियो लिंक में:
अगर आप एंटी एजिंग एक्सरसाइज से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।