7.पैर की उंगलियों को पकड़ना (Touch or hold ur toe)

शरीर का कद बढ़ाने के व्यायाम (Exercises To Increase Height) में यह एक्सरसाइज हाइट बढ़ाने में बहुत असरदार है। इस एक्सरसाइज को करने के लिए:
- सबसे पहले अपने पैरों पर सीधे खड़े हो जाएं।
- आपके पैर एक दूसरे से दूर होने चाहिए।
- सबसे पहले अपने सिर को नीचे करें और अपनी उंगलियों से जमीन को छुएं।
- ध्यान रहे कि आप अपने घुटनों को न मोड़ें।
- लगभग पांच सेकेंड तक ऐसे ही रहने के बाद अपनी पहले वाली स्थिति में वापस आ जाएं।
- ऐसे लगभग पंद्रह मिनटों तक रहें।
ऊपर बताए गई शरीर का कद बढ़ाने के व्यायाम आपके लिए लाभदायक साबित होंगी। इसके अलावा, आप बास्केटबॉल, साइकलिंग, प्राणायाम, कैट स्ट्रैच, पिलाटे, सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) आदि व्यायाम भी कर सकते हैं। यह सब करने से आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी। लेकिन, ऐसी उम्मीद भी न करें कि इन व्यायामों से एक दिन या एक हफ्ते में आपका कद (Height) बढ़ जाएगा। सब्र रखें और नियमित रूप से इन्हें करें। अपने खाने-पीने का भी ध्यान रखें। आपको अच्छे परिणाम अवश्य मिलेंगे।
सबसे पहले हम बता दें कि शरीर का कद बढ़ना मुख्यतया आनुवंशिक यानी जेनेटिक (Genetic) होता है, जिसे आप बदल नहीं सकते, लेकिन कुछ व्यायाम हैं, जिससे आपकी हाइट (Height) बढ़ सकती है, जैसे स्विमिंग (Swimming), साइकलिंग (Cycling) और लटकना। यह विकल्प हाइट बढ़ाने के लिए सभी विकल्पों से बेहतरीन हैं।
अगर आप हाइट बढ़ाने के व्यायाम (Exercises To Increase Height) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
हाइट बढ़ाने के साथ-साथ बॉडी को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज के अलावा योगासन भी किये जा सकते हैं। योग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करें।