इन ऊपर बताई गई स्लीपिंग टिप्स को अपनाएं और रोजाना सात से आठ घंटे की नींद अवश्य लें। ऐसा करने से शरीर स्वस्थ्य होने के साथ-साथ हाइट भी बढ़ेगा।
नहाने के बाद स्ट्रेचिंग
हाइट बढ़ाने के तरीके आजमाना चाहते हैं, तो स्नान करने के बाद अगर आप स्ट्रेचिंग करें। इससे आपको ज्यादा लाभ हो सकता है। इस समय हमारी मांसपेशियां गर्म होती हैं। इसलिए, अगर इस समय आप स्ट्रेचिंग करते हैं, तो आपकी लंबाई बढ़ सकती है। अपने हाथ को ऊपर कर के स्ट्रेच करें, पैर की उंगलियों को, हिप्स, कंधे आदि को भी स्ट्रेच करें। पूरे शरीर को बारी-बारी से स्ट्रेच करें। आपको फायदा होगा।
इसके अलावा, हाइट बढ़ाने के तरीके के लिए आप घरेलू नुस्खों का प्रयोग भी कर सकते हैं। बाजार में तरह तरह की दवाइयों की भरमार है, जो यह दावा करती हैं कि उनसे हाइट बढ़ती है। लेकिन, आपकी इन दवाइयों के सेवन से बचना चाहिए। इन हाइट बढ़ाने के तरीके का प्रयोग करने के साथ-साथ धैर्य रखें, क्योंकि 25 कि उम्र के बाद एकदम से हाइट नहीं बढ़ती लेकिन, कुछ ही समय के बाद आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।
और पढ़ें : दिमाग को शांत करने के लिए ट्राई करें विपरीत करनी आसन, और जानें इसके अनगिनत फायदें
हाइट कम होने से रोकने के तरीके
हालांकि, वयस्क लोगों की हाइट नहीं बढ़ सकती लेकिन, वो उम्र के साथ कम होने वाली अपनी ऊंचाई को रोक सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जैसे व्यक्ति 40 के आसपास पहुंचता है, उसकी हाइट के कुछ इंच ऑस्टियोपोरोसिस, रीढ़ की हड्डी के सिकुड़ने और अन्य कारणों से कम हो जाते हैं। यानी उम्र के बढ़ने पर आपकी हाइट कम हो सकती है। उम्र के कारण होने वाली इस सिकुड़न को रोकने के लिए आप इन तरीको को अपना सकते हैं।
- अपने आहार में पोषक तत्वों की मात्रा सही रखें, इसमें भरपूर कैल्शियम को शामिल करें।
- मांसपेशियों के नुकसान से बचने के लिए नियमित रूप से वजन बढ़ाने वाले व्यायाम करें।
- शरीर में पानी की कमी न होने दें।
- स्मोकिंग से बचें।
- पर्याप्त पानी पिएं।
मुख्य सवाल यह है कि क्या इस उम्र के बाद हाइट बढ़ सकती है? तो सच यह है कि इस उम्र के बाद हाइट नहीं बढ़ सकती। लेकिन, हाइट बढ़ाने के तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपने शरीर के पॉश्चर को सुधार सकते हैं, ताकि आप लंबे लगें। वैसे इन ऊपर बताये बातों को ध्यान में रखकर लंबाई बढ़ाई जा सकती है। लेकिन किसी भी व्यक्ति की हाइट उनके जीन्स पर भी निर्भर करती है। अगर परिवार (ब्लड रिलेशन) में लोगों की हाइट छोटी है, तो ऐसी स्थिति में लंबाई बढ़ने की संभावना कम होती है। एक रिसर्च के अनुसार अनुवांशिक कारणों की वजह से 60 से 70 प्रतिशत लोगों की लंबाई नहीं बढ़ पाती है। वैसे अगर आपकी फैमिली में जेनेटिकल कारणों की वजह से लंबाई नहीं बढ़ पा रही है, तो निराश न हों और अपनी ओर से प्रयास करें और डॉक्टर से सलाह लें।
अगर आप लंबाई बढ़ाने के तरीके से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।