अगर आप थ्रेडिंग के बाद फेशियल कराने के बारे में सोच रही हैं, तो कुछ देर तक इस विचार को दिमाग से निकाल दें। फेशियल कराने से आपकी इस जगह पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि फेशियल करते हुए कई केमिकल या ऐसे उत्पादों का प्रयोग किया जाता है, जो हानिकारक होते हैं। ऐसा करने से आपकी आईब्रो की पास की त्वचा रूखी हो सकती है या एलर्जी भी हो सकती है।
आईब्रो केयर (Eyebrow Care): बार-बार न छुएं
हमारी अक्सर आदत होती है कि हम अक्सर आईब्रो बनवाने के बाद उस स्थान को छूते रहते हैं। लेकिन थ्रेडिंग किए हुए इस स्थान को बार-बार न छुएं, क्योंकि थ्रेडिंग कराने के बाद त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं। अगर आप बार-बार अपनी त्वचा को छुएंगे, तो आपकी त्वचा पर धूल, मिट्टी और गंदगी लग जाएंगी, जिससे आपको इंफेक्शन हो सकता है।
और पढ़ें : कई तरह से लाभदायक है चेहरे की मालिश, जानिए इसके फायदे
आईब्रो केयर (Eyebrow Care): स्क्रब न करें
थ्रेडिंग कराने के बाद किसी भी क्रीम या अन्य तरीके से स्क्रब न करें। अगर थ्रेडिंग के बाद आपकी त्वचा लाल हो जाती है, तो उस पर आइस क्यूब, एलोवेरा या रोज वाटर भी लगा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा जल्दी ठीक हो जाएगी और आप भी राहत महसूस करेंगी।
आईब्रो केयर (Eyebrow Care): धूप से बचें
आईब्रो बनवाने के बाद आईब्रो की देखभाल के लिए कुछ देर तक धूप के संपर्क में न आएं। धूप के संपर्क में आने से आपकी त्वचा को हानि हो सकती है, क्योंकि सूर्य की हानिकारक किरणें थ्रेडिंग के बाद संवेदनशील त्वचा को हानि पंहुचा सकती हैं। अगर आपको ऐसे में घर से बाहर जाना पड़ रहा हो, तो अपने चेहरे को ढक लें या अच्छा सा सनस्क्रीन लगा कर बाहर निकलें।
आईब्रो केयर (Eyebrow Care): मेकअप से बचें
आईब्रो बनवाने के बाद आईब्रो की देखभाल के लिए कम से कम 24 घंटों तक मेकअप का इस्तेमाल न करें। यही नहीं, इस पर किसी भी तरह कि नाइट या एंटी एजिंग क्रीम न लगाएं, क्योंकि इस समय पोर्स खुल जाते हैं, जिससे त्वचा को एलर्जी और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। इसकी जगह अपनी आईब्रो पर हल्का मॉश्चराइजर का प्रयोग करें। पार्टी या किसी अवसर में जाने से पहले थ्रेडिंग न करवाएं, क्योंकि इसके बाद आप मेकअप कराएंगी। इस दौरान, प्रयोग होने वाले उत्पाद आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं। इसलिए, थ्रेडिंग के दो या तीन घंटे बाद ही मेकअप करें।
और पढ़ें : 8 शेविंग टिप्स, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे!