आईब्रो बनाने के बाद कुछ देर तक धूप के संपर्क में न आएं। धूप के संपर्क में आने से आपकी त्वचा को हानि हो सकती है, क्योंकि सूर्य की हानिकारक किरणें थ्रेडिंग के बाद संवेदनशील त्वचा को हानि पंहुचा सकती हैं। अगर आपको ऐसे में घर से बाहर जाना पड़ रहा हो, तो अपने चेहरे को ढक लें या अच्छा सा सनस्क्रीन लगा कर बाहर निकलें।
6. मेकअप से बचें
आईब्रो बनाने के कम से कम 24 घंटों तक मेकअप का इस्तेमाल न करें। यही नहीं, इस पर किसी भी तरह कि नाइट या एंटी एजिंग क्रीम न लगाएं, क्योंकि इस समय पोर्स खुल जाते हैं, जिससे त्वचा को एलर्जी और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। इसकी जगह अपनी आईब्रो पर हल्का मॉश्चराइजर का प्रयोग करें। पार्टी या किसी अवसर में जाने से पहले थ्रेडिंग न करवाएं, क्योंकि इसके बाद आप मेकअप कराएंगी। इस दौरान, प्रयोग होने वाले उत्पाद आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं। इसलिए, थ्रेडिंग के दो या तीन घंटे बाद ही मेकअप करें।
और पढ़ें : 8 शेविंग टिप्स, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे!
7. अन्य गलतियां
- पीरियड्स के दौरान अधिकतर महिलाएं बहुत संवेदनशील हो जाती हैं, इसलिए इस दौरान आईब्रो या फेशियल आदि कराने से बचें, ताकि आपको दर्द न हो।
- स्विमिंग के दौरान पूल के क्लोराइड युक्त पानी से भी आईब्रो वाले स्थान को बचाएं। इन सबसे इस जगह पर खुजली या अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
- स्टीमिंग या गर्म पानी के प्रयोग से भी आईब्रो बनाने के बाद कुछ समय तक दूर रहें।
रोजाना खुद थ्रेड या प्लकर की मदद से अपनी आईब्रो बनाने से अच्छा है, 10 या 15 दिनों बाद किसी प्रोफेशनल से इसे कराएं। इससे न केवल आपको अच्छी आईब्रो मिलेगी, बल्कि दर्द भी कम होगा। समय-समय पर आईब्रो कराने से आप दर्द के साथ-साथ अन्य समस्याओं से भी बच जाएंगी।