दाग-धब्बों रहित बेदाग चेहरा हर किसी का सपना होता है। चेहरे पर एक तिल का होना सुंदरता को बढ़ा देता है। लेकिन अगर यह तिल बहुत अधिक हों तो देखने में बुरे लगते हैं। मेकअप से आप इन्हें कुछ समय के लिए छुपा सकते हैं लेकिन दूर नहीं कर सकते। कुछ लोग तिल हटाने के लिए सर्जरी का सहारा लेते हैं, तो कुछ लोग तिल हटाने के उपाय अपनाने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं। इसलिए, यहां हम आपको तिल हटाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। पढ़िए इस बारे में विस्तार से। पहले जानें तिल हटाने के कारण क्या हैं।