और पढ़ें : क्या आप जानते हैं दूध से एलर्जी (Milk Intolerance) का कारण सिर्फ लैक्टोज नहीं है?
आंखों की चमक रहेगी बरकरार :
केले में मौजूद विटामिन-ए आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मददगार साबित होता है।
एसिडिटी में केले के फायदे :
अगर आपको एसिडिटी की समस्या है, तो केला फायदेमंद हो सकता है। एसिडिटी होने पर केले का सेवन दही और चीनी के साथ करने से यह समस्या कम हो सकती है।
पीरियड्स में केले के फायदे :
केले के सेवन से पीरिड्स में होने वाले दर्द से भी राहत पाई जा सकती है। चूंकि, केले में पोटैशियम होता है, जो पीरियड्स पेन कम करने में मदद करता है।
नवजात शिशु को केला जरूर खिलाएं :
बच्चे के जन्म से चार महीने के बाद पके हुए केले को दूध के साथ अच्छी तरह मिक्स कर के खिलाना चाहिए। इससे नवजात शिशु को पूर्ण पोषण मिलता है।
गर्भावस्था में केले के फायदे :
डॉक्टर से सलाह लेकर अपने शरीर के अनुसार केले का सेवन करना चाहिए। इससे गर्भवती महिला और बच्चे दोनों को फायदा मिलता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
डायबिटीज में केले के फायदे
कई अध्ययनों में सामने आया है कि डायबिटीज में भी केले के फायदे हो सकते हैं। केले में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। इसके अलावा केले में रेसिस्टेंड स्टार्च, मिनरल्स, विटामिन्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। इसके अलावा केले में बायोएक्टिव कंपाउंड भी पाए जाते हैं। ये कंपाउंड टाइप 2 डायबिटीज की समस्या में मदद करता है। केले में भारी मात्रा में पौटेशियम भी पाया जाता है। यह भी डायबिटीज के इलाज में लाभाकारी साबित हो सकता है।
डायरिया में केले के फायदे
कई अध्ययनों में डायरिया में भी केले के फायदे देखे गए हैं। केला डायरिया में एक दवा के तौर पर काम करता है। केले में पाए जाने वाले फाइबर बाउल मूवमेंट को कंट्रोल करके डायरिया की समस्या से निजात दिलाने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में डायरिया में केले खाने की सलाह दी जाती है।