6. आयरन की अधिकता
प्रेग्नेंसी में एनीमिया को रोकने के लिए गर्भवती महिलाओं को आयरन युक्त खाद्य पदार्थों का प्रयोग करने को कहा जाता है। कुछ महिलाएं ज्यादा मात्रा में आयरन का इस्तेमाल करने लगती हैं, तो इससे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं जैसे उल्टी, कब्ज, मतली और दस्त हाे सकते हैं।
7. हाइपरथायरायडिज्म
थायराइड हार्मोन का लेवल शरीर में ज्यादा होने से हाइपरथायरायडिज्म की स्थिति होती है। प्रेग्नेंसी के दौरान यह स्वास्थ्य समस्या पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकती है और दस्त शुरू हो सकते हैं।
प्रेग्नेंसी में डायरिया होने पर इन घरेलू उपायों को आजमाएं – Remedies for Diarrhea During Pregnancy
प्रेग्नेंसी में डायरिया के उपचार के लिए ये कुछ घरेलु उपाय किए जा सकते हैं। जैसे-
- प्रेग्नेंसी के दौरान डायरिया होने पर शरीर में पानी की मात्रा (Water Intake) बनाएं रखें और शरीर को हमेशा हाइड्रेट रखें।
- प्रेग्नेंसी के दौरान डायरिया में पानी और शक्कर का घोल बनाकर दिन में एक बार जरूर लें।
- प्रेग्नेंसी में डायरिया (Diarrhea in Pregnancy) के समय कैफीन युक्त पदार्थ जैसे चाय और कॉफी का सेवन कम कर दें।
- प्रेग्नेंसी में डायरिया होने पर एल्कोहॉल बिलकुल भी न लें।
- प्रेग्नेंसी के दौरान डायरिया की समस्या होने पर ज्यादा गर्म पेय पदार्थ का सेवन न करें।
- गर्भावस्था में डायरिया होने पर स्वास्थवर्धक डायट (Healthy Diet) लें, रोज खाने में फल का सेवन करें और सब्जियां खाएं।
- पोटेशियम युक्त पदार्थ जैसे आलू खाएं और प्रोटीन की भरपूर मात्रा लें।
- प्रग्नेंसी में डायरिया होने पर केले का सेवन करें।
- ज्यादा भारी खाने की बजाय चावल खाएं, इससे पेट में हल्कापन महसूस होता है। इसके अलावा कच्ची सब्जियां और फल का सेवन करें।
- प्रेग्नेंसी में डायरिया होने पर दही का सेवन करें। डायरिया होने पर समस्या को जल्दी ठीक करने में ज्यादा मात्रा में केले, दही, चावल न खाएं, इससे भी समस्या बढ़ सकती है।
- डायरिया होने पर गेंहू के दलिया का सेवन करें ताकि शरीर में कार्बोहाइड्रेट की कमी न हो।
और पढ़ें- गर्भावस्था में मोबाइल फोन का इस्तेमाल सेफ है?
प्रेग्नेंसी में डायरिया होने पर किस स्थिति में डॉक्टर से सम्पर्क करें? To Contact Doctor Condition of Diarrhea in Pregnancy?
प्रेग्नेंसी में डायरिया होना एक सामान्य बात है लेकिन, कुछ स्थितियों में डॉक्टर से सम्पर्क करना बेहतर रहता है। जैसे-
- यदि प्रेग्नेंसी के दौरान डायरिया होने के साथ आपको बुखार आ रहा है तो डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करें।
- यदि डायरिया होने पर आपको तीन से अधिक दस्त हुए तो बिना देरी किए डॉक्टर से सलाह लें, चाय-कॉफी बिलकुल न पिएं।
- प्रेग्नेंसी के दौरान डायरिया को नजरअंदाज न करें, कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान डायरिया की समस्या बढ़ जाने से गर्भपात (miscarriage) भी हो सकता है। डॉक्टर डायरिया के लिए जिस दवा के सेवन की सलाह दें, उसे लें।
- दस्त में यदि स्टूल काले रंग का आए तो सावधान हो जाएं, डॉक्टर के पास जाने में देरी न करें।
- डायरिया के साथ यदि महिला के पेट या पेट के नीचे वाले हिस्से में दर्द हो तो डॉक्टर को दिखा दें। पानी की मात्रा बढ़ा दें।
- यदि डायरिया के साथ गर्भवती महिला को गाढ़ा पीले रंग का यूरिन (Yellow Urine) आएं, चक्कर (Giddy) आएं, ज्यादा प्यास लगें, सिर दर्द (Headache) हो, उल्टी (Vomit) होने लगे तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
प्रेग्नेंसी में डायरिया होना एक आम बात है, कई बार आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर भी इस समस्या से निजात पा सकते है। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान डायरिया की समस्या ज्यादा हो रही है तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लेना जरूरी है।