एक आम इंसान को प्रोटीन की कितनी (Protein required) मात्रा जरूरी है?
इस सवाल का कोई एक सटीक जवाब नहीं हैं। प्रोटीन सेवन की मात्रा हर व्यक्ति में एक सामान नहीं होती। वैसे साधारणत: DRI (डायटरी रिफरेंस इंटेक) देखें तो आपको वजन अनुसार 0.8 ग्राम लेना चाहिए।
पुरुषों के लिए यह औसतन 56 ग्राम प्रतिदिन और महिलाओं के 46 ग्राम प्रतिदिन होता है, लेकिन जो लोग बॉडीबिल्डिंग या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग (Strength training) करते हैं, उनके लिए यह आंकड़ा 1 से 1.2 प्रति किग्रा हो सकता है। क्योंकि इस प्रक्रिया के दौरान मसल्स बिल्डिंग और रिकवरी के लिए शरीर को ज्यादा प्रोटीन की जरूरत होती है। यहां एक और बात गौर करने वाली है कि एक ही बार में पूरी मात्रा का सेवन न करें। कई शोध यह बताते हैं कि आपका शरीर एक बार में 20-30 ग्राम प्रोटीन ही पचा पाता है, तो दिनभर में दो से तीन बार 20-25 ग्राम प्रोटीन (Protein) का सेवन कर सकते हैं।
इसे ऐसे समझ सकते हैं कि एक आम इंसान को प्रति किलो ग्राम पर एक ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है। यानी यदि किसी का वजन 60 किलोग्राम है तो उसे 60 ग्राम की जरूरत होगी। इसकी कमी से स्किन प्रॉब्लम्स (Skin problem) जैसे ड्रायनेस, रिंकल्स प्रॉब्लम्स, थकान, चक्कर आना, दुबलापन, एडिमा (स्वैलिंग) आदि परेशानियां हो सकती हैं।
और पढ़ें : कोकोनट वॉटर से वेट लॉस होता है, क्या आप इस बारे में जानते हैं?
क्या ज्यादा प्रोटीन का सेवन हानिकारक (Side effects of protein) है?
यह प्राकृतिक नियम है कि किसी भी चीज का हद से ज्यादा इस्तेमाल हमेशा नुकसानदेह होता है। यही बात प्रोटीन के सेवन पर भी लागू होती है। तय मात्रा से ज्यादा प्रोटीन आपके शरीर पर कई बुरे प्रभाव डाल सकता है।
यह आपके शरीर के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन इसकी सही मात्रा का ज्ञान होना भी उतना ही जरूरी है। इसकी मात्रा लाइफस्टाइल के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। ज्यादा मात्रा में इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। इसलिए इसके सेवन से पहले एक बार किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
और पढ़ें : क्या होता है मल्टीग्रेविडा और प्रेग्नेंसी से कैसे जुड़ा है?
क्या प्रोटीन सप्लिमेंट्स (Protein supplements) लेना गलत है?
प्रोटीन सप्लिमेंट्स लेना गलत नहीं है। शरीर को सुचारु रूप से काम कराने के लिए प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा जरूरी है, लेकिन परेशानी तब आती है जब प्रोटीन सप्लिमेंट्स के साथ स्टेरॉइड (Steroids) को मिक्स कर दिया जाता है। लंबे समय तक स्टेरॉइड मिक्स लेने से बॉडी को कई नुकसान होते हैं। यह सीधे-सीधे किडनी (Kidney) को नुकसान करते हैं। अगर एक आम आदमी बॉडी बनाने या बॉडी में प्रोटीन की कमी के चलते सप्लिमेंट्स लेना चाहता है, तो वो ऐसा कर सकता है लेकिन, उसे डॉक्टर से इसके बारे में कंसल्ट जरूर करना चाहिए।