[mc4wp_form id=”183492″]
अगर दिल के मरीज हैं तो सेक्स करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान (Heart Patient Keep These Things In Mind Before Having Sex)
हृदय रोगियों में सेक्स को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत होती है। सेक्शुअल रिलेशन बनाने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखें…
- अगर आप दिल के मरीज हैं तो सेक्शुअल एक्टिविटी से पहले एक बार अपने डॉक्टर से पूरा चेकअप कराएं और सलाह लें।
- अगर आप को सेक्स संबंधी परेशानियां या किसी तरह का डिसफंक्शन महसूस हो रहा है तो जांच कराएं कि कहीं ये दिली की बीमारी की वजह से तो नहीं है
और पढ़ें: सेक्स के दौरान या बाद में ऐंठन के कारण और उनसे राहत पाने के उपाय
हृदय रोग के बाद कब शुरू करें सेक्स? (Sex Tips After Heart Attack)
हृदय रोगियों में सेक्स का अच्छा प्रभाव तभी देखा जा सकता है, जब कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। अगर हाल ही में आपका हार्ट अटैक का उपचार या किसी तरह की हार्ट सर्जरी हुई है, तो हमेशा डॉक्टर की सलाह लेकर जानें कि आपके फिर से सेक्शुअली एक्टिव होने का अभी सही समय है या नहीं। कई मामलों में सेक्शुअल एक्टिविटी से कुछ समय के लिए दूरी बना ली जाने चाहिए। ऐसा कुछ लक्षणों पर निर्भर करता है। जैसे अगर आप सेक्शुअल एक्टिविटी या किसी और फिजिकल एक्टिविटी के दौरान सीने में दर्द महसूस करते हैं तो आपको इनके पूर्ण रूप से ठीक होने तक सेक्स नहीं करना चाहिए। अगर आपकी सर्जरी हुई है, तो भी आपको घाव भरने तक का इंतेजार करना चाहिए।
सेक्स प्रॉब्लम (Sex Problem) ?
कई बार दिल की बीमारियों की वजह से शरीर में ऐसे बदलाव आते हैं, जिनकी वजह से हृदय रोगियों में सेक्स से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती है। कुछ लोगों में सेक्स की इच्छा खत्म हो जाती है। उदाहरण के तौर पर पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction) यानी सेक्स ऑर्गन में खून का प्रवाह न के बराबर होता है या इतना कम होता है कि सेक्शुअल एक्टिविटी न की जा सके। वहीं महिलाओं में वजायनल ड्रायनेस यानी सेक्स ऑर्गन में सूखापन आ जाता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स की मदद लेकर उचित इलाज कराया जाना जरूरी होता है।
और पढ़ें: छोटे लिंग के साथ बेहतर सेक्स करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
हार्ट के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है सेक्स (Sex Benefits For Heart Health)
नुकसान पहुंचाने की बजाय सेक्स हार्ट को कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है। एक शोध के अनुसीर, जो पुरुष हफ्ते में दो बार सेक्स करते हैं और महिलाएं जो सेक्सुअली सेटिस्फाइड रहती हैं उन्हें हार्ट अटैक आने का खतरा कम होता है। सेक्स एक एक्सरसाइज है, जो स्ट्रेस को दूर, बेहतर नींद, हृदय को मजबूत बनाता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, सेक्स अकेलेपन, डिप्रेशन और एंग्जायटी को कम करता है, जिसका सीधा कनेक्शन हृदय रोग से होता है।
क्या सेक्स के दौरान दिल का दौरा पड़ने की संभावना है?
जब भी आप शारीरिक रूप से सक्रिय होते हैं, चाहे वह यौन क्रिया हो या एक रनिंग या किसी अन्य प्रकार के एरोबिक व्यायाम, तब आपका जोखिम थोड़ा बढ़ जाता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार स्टेबल हार्ट वाले लोगों के लिए, नियमित शारीरिक गतिविधि के दीर्घकालिक लाभ होते हैं, जिसमें सेक्स भी शामिल है। यह जोखिम को दूर करता है।
और पढ़ें: बायसेक्सुअल के बारे में जाने हर जरूरी बात, यह कैसे हैं गे और लेस्बियन से अलग
हमें उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में हृदय रोगियों में सेक्स को लेकर कंफ्यूजन से जुड़ी जानकारी दी गई है। यदि आपको इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप अपना प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम अपने एक्सपर्ट्स द्वारा आपके प्रश्नों का उत्तर दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको अपनी समस्या को लेकर कोई सवाल है, तो कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श लेना ना भूलें।