क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
ओपन हार्ट सर्जरी में चेस्ट को ओपन करके वाल्व, मसल और आर्टरीज को ऑपरेट किया जाता है। इस प्रोसीजर में ब्लॉक्ड आर्टरीज (Blocked artery surgery) में सुधार करने के लिए नई आर्टरीज से जोड़ दिया जाता है। इससे ब्लॉक्ड आर्टरी को बायपास करके फ्रेश ब्लड हार्ट (Fresh Blood Heart) तक पहुंचाया जाता है।
नेशनल हार्ट, लंग एंड ब्लड इंस्टिट्यूट (एनएचएलबीआई) के अनुसार कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्टिंग (CBAG) ओपन हार्ट सर्जरी का सबसे सामान्य प्रकार है जो कि आमतौर पर वयस्कों पर किया जाता है।
ओपन हार्ट सर्जरी को कई बार केवल हार्ट सर्जरी (Heart Surgery) भी कहा जाता है। आज के समय में कई प्रकार की हृदय (Heart) समस्याओं को छोटे चीरे की मदद से ही ठीक किया जा सकता है। जिसके कारण कई लोग ओपन हार्ट सर्जरी (Open Heart Surgery) को लेकर भ्रमित हो सकते हैं।
और पढ़ें : Robotic Surgery: रोबोटिक सर्जरी क्या है?
ओपन हार्ट सर्जरी सीएबीजी (Coronary artery bypass grafting) की प्रक्रिया को करने के लिए किया जाता है। कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्ट की आवश्यकता कोरोनरी हार्ट डिजीज से ग्रस्त लोगों में पड़ सकती है।
कोरोनरी हार्ट डिजीज (Coronary heart disease) में व्यक्ति के हृदय की मांसपेशियों ठोस और संकुचित हो जाती हैं जिसके कारण वह रक्त कोशिकाओं में ऑक्सीजन (Oxygen) और खून नहीं पहुंचा पाता है। जब खून हृदय (Heart) तक सही ढंग से नहीं पहुंच पाता है तो व्यक्ति को हार्ट अटैक (Heart attack) भी हो सकता है।
ओपन हार्ट सर्जरी (Open Heart Surgery) इस स्थिति में करनी पड़ सकती है –
और पढ़ें : Gallbladder Stone Surgery : गॉलब्लेडर स्टोन सर्जरी क्या है?
और पढ़ें : साइलेंट हार्ट अटैक : जानिए लक्षण, कारण और बचाव के तरीके
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Heart Attack: क्या ECG से पिछले हार्ट अटैक की जानकारी मिल सकती है?
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार सीएबीजी में आमतौर पर 3 से 6 घंटे का समय लगता है। इसकी सामान्य प्रक्रिया में निम्न स्टेप शामिल हैं –
अधिक उम्र व कई सर्जरी करवा चुके व्यक्ति को स्टर्नल प्लेटिंग की जरूरत हो सकती है।
और पढ़ें : Endoscopic Sinus Surgery: एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी क्या है?
सर्जरी के बाद आपके चेस्ट में दो से तीन ट्यूब्स (Tube) होंगे। ये फ्लूइड को बाहर निकालने में मदद करेंगे। इसके आलावा इंट्रावेनस ट्यूब लगी होंगी जिनसे आपको जरूरी पोषक तत्व दिए जाएंगे। साथ ही कैथिटर लगा होगा जिससे आपका यूरिन (Urine) बाहर जाएगा।
आपकी हेल्थ टीम आपके आसपास ही रहेगी ताकि किसी भी प्रॉब्लम के होने पर समाधान निकाला जा सके।
पहले आपको आईसीयू (ICU) में रखा जाएगा उसके बाद पांच से सात दिन तक आपको रेगुलर केयर रूम में रहना होगा।
और पढ़ें : भारत में हृदय रोगों (हार्ट डिसीज) में 50% की हुई बढोत्तरी
सर्जरी के तुरंत बाद घर पर अपना ख्याल रखना बहुत जरुरी है :
अपने सर्जरी एरिया को इन्फेक्शन के लिए देखते रहे किसी भी तरह का इन्फेक्शन होने पर डॉक्टर से मिलें
जैसे :
दर्द को मैनेज करने के लिए मेडिसिन्स ले और डॉक्टर से मिलें
पहले के समय में ओपन हार्ट सर्जरी (Open Heart Surgery) के कोई विकल्प नहीं हुआ करते थे। आज के समय में एंडोस्कोप कैमरा और रोबोट की मदद से हार्ट सर्जरी को अंजाम दिया जा सकता है।
कुछ मामलों में सर्जन संकुचित हुई कोरोनरी धमनियों को त्वचा के कम से कम चीरे के साथ डा विंशी (da Vinci) रोबोट की मदद से हृदय सर्जरी की प्रक्रिया को पूरा करते हैं।
इस प्रक्रिया को एंडोस्कोपिक कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी कहा जाता है। ओपन हार्ट सर्जरी (Open Heart Surgery) के मुकाबले इस प्रकिया के कोई खास फायदे नहीं होते हैं। दोनों ही सर्जरी एक सामान प्रभावशाली और सुरक्षित होती हैं।
इसके अलावा ओपन हार्ट सर्जरी (Open Heart Surgery) और एंडोस्कोपिक कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी के इलाज की प्रक्रिया और अस्पताल में रहने का समय सामान्य होते हैं।
और पढ़ें : Coronary artery: कोरोनरी आर्टरी डिजीज क्या हैं?
दोनों ही सर्जरी के बीच मुख्य असमानता केवल रिकवरी के समय में होती है। ओपन हार्ट सर्जरी के मुकाबले एंडोस्कोपिक कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी में रिकवरी का समय कम होता है।
ओपन हार्ट सर्जरी (Open Heart Surgery) के अन्य विकल्प –
एंजियोप्लास्टी – इस प्रकिया के दौरान सर्जन संकुचित हुई धमनी को चौड़ा करने के लिए स्टेन का इस्तेमाल करते हैं।
ट्रांस कैथिटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट (TAVR) – इस सर्जरी में कैथिटर की मदद से नई वाल्व डाली जाती है। प्रक्रिया के पुरे होने पर रक्त वाहिकाएं विस्तारशील हो जाती है।
एओर्टिक वाल्व बैलून वाल्वुलोप्लास्टी – इस प्रक्रिया में वाल्व को बढ़ा करने के लिए बैलून को अंदर डाला जाता है।
इन सभी सर्जरी के जोखिम व्यक्ति दर व्यक्ति पर निर्भर करते हैं। अधिक गंभीरता वाले रोगियों में सर्जरी के कारण होने वाले जटिलताओं की आशंका अधिक होती है। यह खतरा सर्जरी (Surgery) के दौरान व बाद में भी बना रह सकता है।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Heart Valve Repair or Replacement Surgery/https://www.hopkinsmedicine.org/health/treatment-tests-and-therapies/heart-valve-repair-or-replacement-surgery/accessed on 13/07/2020
Utilisation of Blood and Blood Products During Open Heart Surgery in a Low-Income Country: Our Local Experience in 3 Years/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/30070188/accessed on 13/07/2020