backup og meta

ईसीजी रिपोर्ट कैसे पढ़ें? जानें कैसे ECG से हार्ट अटैक की जानकारी मिल सकती है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/08/2023

    ईसीजी रिपोर्ट कैसे पढ़ें? जानें कैसे ECG से हार्ट अटैक की जानकारी मिल सकती है?

    दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए डॉक्टर ईसीजी (Electrocardiogram [ECG]) टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं। दरअसल, ECG से हार्ट अटैक की जानकारी मिल सकती है। वैसे अगर आप ECG से पिछले हार्ट अटैक की जानकारी (ECG Detect Previous Heart Attack) या ECG से हार्ट अटैक की जानकारी जैसे शब्दों को सुनकर कन्फ्यूज हो रहें हैं, तो परेशान ना हों और ज्यादा सोचे नहीं, क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कि ईसीजी क्या है और ईसीजी रिपोर्ट कैसे पढ़ें। 

    ECG से पिछेल हार्ट अटैक की जानकारी (ECG Detect Previous Heart Attack)

    ईसीजी (ECG) यानी इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम को ईकेजी (EKG) भी कहते हैं। ईसीजी टेस्ट या ईकेजी टेस्ट (ECG Test or EKG Test)  की सहायता से हार्ट के  इलेक्ट्रो सिग्नल यानी विद्युत संकेतों को रिकॉर्ड किया जाता है। इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट एक सामान्य टेस्ट है, जिससे हार्ट से जुड़ी तकलीफों की जानकारी के लिए की जाती है। अब आप सोच रहे होंगे कि ईसीजी रिपोर्ट को कैसे पढ़ें? क्योंकि इसमें केवल विद्युत तरंगें जैसी चीजें नजर आती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं।

    ईसीजी कैसे पढ़ें : ईसीजी से क्या जानकारी मिलती है?

    ईसीजी कैसे पढ़ें ये जानने से पहले जान लें कि इससे क्या जानकारी मिलती है। दरअसल, इसे हार्ट मॉनिटरिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इस हार्ट टेस्ट (Heart Test) के दौरान सेंसर (इलेक्ट्रोड) सीने और कभी-कभी दूसरे ऑर्गन से भी जोड़ दिए जाते है, जिससे इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी की जानकारी मिल सकती है। इस टेस्ट के दौरान पेशेंट को कोई पेन नहीं होता है और कुछ ही मिनटों में आपके दिल का हाल डॉक्टर को मिल जाती है।

    ईसीजी कैसे पढ़ें : मिलते हैं दिल में गड़बड़ी के संकेत

    अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (American Heart Association) द्वारा पब्लिश्ड रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) से इलेक्ट्रिकल वेव (Electrical wave) की मूवमेंट जैसे अटरिया से वेंट्रिकल की जानकारी मिलती है। इसे अगर सामान्य शब्दों में समझें तो इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी (Electrical activity) कितनी तेजी से मूव हो रही है इसकी जानकारी मिलती है। वहीं इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट से इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी पूरे हृदय में किस गति से हो रही है इसका भी पता लगाया जाता है, जिससे डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि दिल को अपना काम करने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है। आगे समझते हैं कि ईसीजी कैसे पढ़ें।

    और पढ़ें : राइट हार्ट फेलियर : हार्ट फेलियर के इस प्रकार के बारे में यह सब जानना है जरूरी!

    ईसीजी कैसे पढ़ें : ECG से हार्ट अटैक का पता चलता है?

    ECG से पिछले हार्ट अटैक की जानकारी  (ECG Detect Previous Heart Attack) को समझने से पहले ईसीजी कैसे पढ़ें ये जान लें। ईसीजी टेस्ट की सहायता से डैमेज हुए हार्ट टिशू की जानकारी मिलती है। डैमेज हार्ट टिशू ही इलेक्ट्रिकल एनर्जी (Electrical energy) में बाधा पहुंचाने में सक्षम होती है, लेकिन ईसीजी टेस्ट के माध्यम से इसे आसानी से समझा जा सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट से कोरोनरी आर्टरीज में ब्लड फ्लो ठीक तरह से हो रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी मिलती है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार ब्लड फ्लो ठीक तरह से नहीं होना भी हार्ट अटैक (Heart attacks) की संभावनाओं को बढ़ाने का काम करती है। सिर्फ इतना ही नहीं, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट से एब्नॉर्मल हार्ट रिदम (Abnormal heart rhythm) यानी एरिदमिया (Arrhythmia) की भी जानकारी मिल सकती है। 

    ईसीजी रिपोर्ट कैसे पढ़ें : ऐसे पता चलेंगे हार्ट अटैक के लक्षण

    नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार ब्लड टेस्ट से डैमेज हुए हार्ट टिशू कुछ विशेष तरह की प्रोटीन ब्लड में रिलीज करते हैं, जिसे ट्रोपोनिन (Troponins) कहते हैं। अगर ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में ट्रोपोनिन टी और ट्रोपोनिन आई की मात्रा ज्यादा मिलती है, तो यह हार्ट अटैक के लक्षण की ओर इशारा करते हैं। अब आप समझ ही चुके होंगे कि ईसीजी को कैसे पढ़ें और इससे हार्ट अटैक की लक्षणों को समझा जा सकता है, लेकिन ECG से पिछले हार्ट अटैक की जानकारी (ECG Detect Previous Heart Attack) कैसे मिलती है यह समझते हैं। 

    और पढ़ें : नवजात में होने वाली रेयर हार्ट डिजीज ‘ट्रंकस आर्टेरियोसस’ का इलाज है संभव!

    ECG से पिछले हार्ट अटैक की जानकारी कैसे मिल सकती है? (EKG detect a previous heart attack?) 

    नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार ECG से पिछले हार्ट अटैक की जानकारी  (ECG Detect Previous Heart Attack) भी जानकारी मिल सकती है। दरअसल ECG से पिछले हार्ट अटैक की जानकारी मिलना एब्नॉर्मल इलेक्ट्रिकल पैटर्न की वजह हो पाता है। एब्नॉर्मल इलेक्ट्रिकल पैटर्न की वजह से हार्ट डैमज होने लगता है और आवश्यक ऑक्सिजन (Oxygen) की पूर्ति भी नहीं हो पाती है। 

    ईसीजी रिपोर्ट कैसे पढ़ें : पता करें साइलेंट टैक का

    ECG से पिछले हार्ट अटैक की जानकारी लेने इसलिए भी जरूरी होता है, क्योंकि अगर साइलेंट हार्ट अटैक हुआ हो तो इसके लक्षण नजर नहीं आते हैं और मरीज महसूस भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट सबसे बेहत विकल्प माना जाता है, जो दिल की सेहत बयां करता है। साइलेंट हार्ट अटैक की जानकारी ईसीजी टेस्ट के अलावा एमआरआई (MRI), सीटी स्कैन (CT scan) या अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) से भी मिल सकती है। 

    हार्ट के लिए EKG टेस्ट से पिछले हार्ट अटैक की जानकारी के लिए ब्लड टेस्ट एवं इमेजिंग टेस्ट भी करवाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि सिर्फ EKG टेस्ट से गलत रिपोर्ट आने की भी संभावना होती है।  

    क्या ECG से भविष्य में होने वाले हार्ट अटैक की जानकारी मिल सकती है? (EKG predict a future heart attack?)

    इस आर्टिकल में आपने जाना कि ईसीजी कैसे पढ़ें और अब जानें कि ECG से भविष्य में होने वाले हार्ट अटैक की जानकारी भी मिल सकती है, लेकिन इसके साथ भी कुछ अलग-अलग टेस्ट करवाने की जरूरत पड़ती है। जैसे:

    1. स्टैंडर्ड 12-लीड EKG (standard 12-lead EKG)- इससे हार्ट मसल कितनी थिक है इसकी जानकारी मिलती है।  
    2. कोरोनरी कैल्शियम स्कैन (coronary calcium scan)- हार्ट के आर्टरी में प्लाक बनने की जानकारी इस टेस्ट से मिल सकती है। 
    3. सी-रिएक्टिव प्रोटीन ब्लड टेस्ट (C-reactive protein blood test)- हार्ट के अंदुरुनी सूजन की जानकारी इस टेस्ट से मिल सकती है। 
    4. NT-proBNP ब्लड टेस्ट (NT-proBNP blood test)- इस टेस्ट से हार्ट पर कितना तनाव पड़ता है इसकी जानकारी मिल सकती है। 
    5. ट्रोपोनिन टी ब्लड टेस्ट (troponin T blood test)- इस टेस्ट से डैमेज हुए हार्ट की जानकारी मिल सकती है। 

    और पढ़ें : एरिथमिया और डिसरिथमिया जानिए दिल से जुड़ी इस बीमारी को

    ईसीजी के अलावा और किन-किन टेस्ट से हार्ट अटैक की जानकारी मिल सकती है? (Tests can help detect heart attacks?)

    ईसीजी के साथ-साथ हार्ट अटैक की जानकारी के लिए निम्नलिखित टेस्ट करवाना अनिवार्य होता है और इसकी सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है। जैसे-

    1. हॉल्टर मॉनिटर (Holter monitor)
    2. ब्लड टेस्ट (Blood tests) 
    3. कोरोनरी सीटी एंजिओग्राम (Coronary CT angiogram)
    4. कार्डियक कैथीटेराइजेशन (Cardiac catheterization) 
    5. एमआरआई (MRI)

    पेशेंट की हेल्थ कंडिशन एवं बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर इन ऊपर बताये टेस्ट को करवाने की सलाह दे सकते हैं। जरूरत पड़ने पर अन्य टेस्ट भी की जा सकती है अगर पेशेंट हार्ट के अलावा किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हों तो। 

    नोट

    एक सामान्य व्यक्ति की हृदय गति 60 और 100 बीट्स प्रति मिनट (बीपीएम) के बीच होती है। ईकेजी यह निर्धारित कर सकता है कि दिल बहुत तेज या धीमी गति से तो नहीं धड़क रहा है, लेकिन आने वाले वक्त में हार्ट अटैक से जुड़ी जानकारी के लिए अन्य टेस्ट की जा सकती है, जिसकी जानकारी आर्टिकल में ऊपर आपके साथ शेयर की गई है।

    ध्यान दें

    अगर आप ‘ECG या ईसीजी कैसे पढ़ें’ विषय पर किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। हालांकि, अगर आप हार्ट अटैक या किसी अन्य हेल्थ या हार्ट कंडिशन के शिकार हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर इलाज कर सकते हैं।

    योगा टिप्स

    स्वस्थ्य रहने के लिए अपने दिनचर्या में नियमित योगासन शामिल करें। योग की शुरुआत करने से पहले नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें और योग के फायदे (Benefits of yoga) और योग करने के लिए क्या है सही तरीका इसे समझें। ध्यान रखें गलत तरीके से योग करने से शारीरिक परेशानी बढ़ सकती है।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/08/2023

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement