इन कारणों से ट्रंकस आर्टेरियोसस (Truncus arteriosus) का खतरा बढ़ सकता है।
नोट : प्रेग्नेंसी के दौरान स्मोकिंग और एल्कोहॉल दोनों से दूरी बनाये रखें।
और पढ़ें : डिलिवरी के लक्षण जो बताते हैं कि शिशु का जन्म करीब है
ट्रंकस आर्टेरियोसस का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Truncus arteriosus)

ट्रंकस आर्टेरियोसस का निदान गर्भावस्था या नवजात शिशु के जन्म के बाद किया जा सकता है। जैसे:
गर्भावस्था (Pregnancy)
अगर गायनोकोलॉजिस्ट को ट्रंकस आर्टेरियोसस (Truncus arteriosus) की जानकारी गर्भावस्था के दौरान मिलती है, तो स्क्रीनिंग टेस्ट एवं अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी जाती है। वहीं प्रेग्नेंसी के दौरान ट्रंकस आर्टेरियोसस को और भी बेहतर तरीके से समझने के लिए फीटल इकोकार्डियोग्राम करवाने की सलाह दी जाती है।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी से पहले और बाद में क्यों जरूरी होता है स्क्रीनिंग टेस्ट?
नवजात के जन्म के बाद (After birth)
शिशु के जन्म के बाद ट्रंकस आर्टेरियोसस (Truncus arteriosus) का डायग्नोसिस निम्नलिखित तरह से किया जाता है। जैसे:
- ईसीजी (ECG)
- इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram)
- चेस्ट एक्स-रे (Chest x-ray)
- कार्डियक कैथीटेराइजेशन (Cardiac catheterization)
- हृदय का एमआरआई (MRI) या सीटी स्कैन (CT Scan)
इन अलग-अलग तरीकों से गर्भावस्था या शिशु के जन्म के बाद दिल की रेयर डिजीज की जानकारी जुटाई जाती है और फिर इलाज किया जाता है।
और पढ़ें : हाय ब्लड प्रेशर के कारण हो सकती है ये हेल्थ कंडीशन, इन बातों का रखें ध्यान
ट्रंकस आर्टेरियोसस का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Truncus arteriosus)

अगर आपको शिशु के इस रेयर हार्ट डिजीज ट्रंकस आर्टेरियोसस (Truncus arteriosus) की जानकारी मिलती है, तो आप घबराएं नहीं। ऐसे वक्त में हिम्मत और समझदारी से काम लें और डॉक्टर द्वारा की जा रही ट्रीटमेंट को ठीक तरह से फॉलो करें। ट्रंकस आर्टेरियोसस का इलाज निम्नलिखित तरह से किया जा सकता है। जैसे:
दवाएं (Medication)
ट्रंकस आर्टेरियोसस का इलाज दवाओं से किया जाता है। इस दौरान बेबी के हार्ट को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए दवा दी जाती है। वहीं ब्लड प्रेशर (Blood pressure) को कंट्रोल और बैलेंस में रखने के लिए भी दवा प्रिस्क्राइब की जा सकती है।
पोषण (Nutrition)
नॉर्मल हार्ट में 2 मेजर ब्लड वेसेल्स (Two major blood vessels) होते हैं। वहीं जिन बच्चों को जन्म से ही सिर्फ एक ही ब्लड वेसेल्स (One blood vessels) होते हैं, उन्हें अत्यधिक पोषण की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए ऐसी स्थिति में स्तनपान के अलावा फीडिंग ट्यूब का भी विकल्प दिया जाता है। हालांकि फीडिंग ट्यूब से जुड़ी जानकारी शिशु के हेल्थ एक्सपर्ट बच्चे की शारीरिक स्थिति और बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखकर बच्चे के पेरेंट्स को देते हैं।
सर्जरी (Surgery)
ट्रंकस आर्टेरियोसस का इलाज सर्जरी की सहायता से भी किया जा सकता है। हालांकि छोटे बच्चे की हार्ट सर्जरी पेरेंट्स के लिए पीड़ादायक है, लेकिन नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार ट्रंकस आर्टेरियोसस (Truncus arteriosus) के लिए ओपन हार्ट सर्जरी (Heart surgery) का विकल्प चुना जा सकता है। नवजात की सेहत पर नजर बनाये हुए डॉक्टर्स की टीम तकरीबन शिशु के 12 सप्ताह यानी 3 महीने होने के पहले करने की कोशिश करते हैं।
नोट : सर्जरी का विकल्प डॉक्टर नवजात शिशु की सेहत और बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखकर लेते हैं।
रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार सर्जरी के बाद बच्चे का हृदय नॉर्मल हार्ट की तरह ही काम करता है और बेहद कम केसेस में ट्रंकस आर्टेरियोसस (Truncus arteriosus) की तकलीफ फिर से देखी गई है। हालांकि रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंकस आर्टेरियोसस (Truncus arteriosus) की सर्जरी से अगर कोई बच्चा गुजरा है, तो ऐसी स्थिति में बच्चे को रेग्यूलर हार्ट चेकअप (Heart checkup) एवं हेल्थ चेकअप (Health checkup) पेरेंट्स को करवाते रहना चाहिए।
और पढ़ें : क्या मैं फाइब्रॉएड्स के साथ प्रेग्नेंट हो सकती हूं?
शिशु के जन्म के बाद पेरेंट्स की रिस्पॉन्सिब्लिटी बढ़ जाती है। जन्म के बाद शिशु को अलग-अलग टीके लगाए जाते हैं, जिसके लिए अलग-अलग समय निर्धारित की गई है। हेल्थ एक्पर्ट एवं रिसर्च के अनुसार कुछ वैक्सीन बच्चे को लगवाना अवश्य होता है। इसलिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर जानिए शिशु के लिए जरूरी वैक्सिनेशन के बारे में।
और पढ़ें : जल्दी प्रेग्नेंट होने के टिप्स: आज से ही शुरू कर दें इन्हें अपनाना
शिशु को अगर ट्रंकस आर्टेरियोसस (Truncus arteriosus) है, तो ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं, क्योंकि इसका इलाज किया जा सकता है। अगर आप ट्रंकस आर्टेरियोसस या ट्रंकस आर्टेरियोसस के इलाज या सर्जरी से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब देंगे। हालांकि अगर आपके शिशु को ट्रंकस आर्टेरियोसस (Truncus arteriosus) की समस्या है, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। क्योंकि हेल्थ एक्सपर्ट बच्चे की पूरी हेल्थ कंडिशन (Babies health condition) को ध्यान में मेडिकेशन या सर्जरी का निर्णय लेते हैं।
नवजात शिशु की देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकरी जानने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलिए।