अगर उम्र 60 से ज्यादा है। एंडोकार्डाइटिस 60 से ऊपर उम्र वाले लोगों में ज्यादा देखा जाता है।
आर्टिफिशियल हार्ट वॉल्व (Artificial Heart Valve)
अगर आपका वॉल्व आर्टिफिशियल है। जर्म्स नॉर्मल हार्ट वॉल्व की तुलना में आर्टिफिशियल हार्ट वॉल्व से जल्दी अटैच हो जाते हैं।

डैमेज्ड हार्ट वॉल्व (Damaged Heart Valve)
कुछ मेडिकल कंडिशन जैसे कि रूमेटिक फीवर और इंफेक्शन किसी एक या दोनों हार्ट वॉल्व को डैमेज कर सकता है। जिससे इंफेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है।
जन्मजात हृदय रोग (Congenital Heart disease)
अगर आप किसी प्रकार के हार्ट डिफेक्ट्स जैसे कि अनियमित दिल की धड़कन या एब्नॉर्मल हार्ट वॉल्व के साथ पैदा हुए हैं तो आपका हृदय इंफेक्शन के प्रति अधिक संवेदनशील होगा।
और पढ़ें: Ventricular septal defect: वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (जन्मजात हृदय दोष) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज
इंप्लांटेड हार्ट डिवाइस (Implanted Heart device )
बैक्टीरिया इंप्लांटेड हार्ट डिवाइस जैसे कि पेसमेकर से आसानी से अटैच हो जाते हैं और फिर हार्ट की लाइनिंग पर इंफेक्शन का कारण बनते हैं।
अवैध आईवी ड्रग (IV Drug) का उपयोग
अवैध आईवी ड्रग्स का उपयोग करने वाले लोगों के लिए कन्टैमिनैटेड नीडल और सीरिंज का उपयोग करते हैं जिसमें बैक्टीरिया हो सकते हैं जो एंडोकार्डाइटिस का कारण बनते हैं।
डेंटल हायजीन ना रखना (Dental Hygiene)
हेल्दी मुंह और हेल्दी मसूड़े अच्छी हेल्थ के लिए जरूरी है। अगर आप ब्रश और फ्लॉसिंग रोज नहीं करते तो बैक्टीरिया मुंह के अंदर विकसित होकर मसूड़ों में कट लगने की वजह से ब्लडस्ट्रीम में प्रवेश कर सकते हैं।
कैथेटर (Catheter)
यदि लंबे समय तक आपकी डायलिसिस होती है, तो कैथेटर के माध्यम से बैक्टीरिया ब्लड स्ट्रीम तक पहुंच सकते हैं।
और पढ़ें : राइट साइड हार्ट फेलियर के लक्षणों को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं जानलेवा
बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस के लक्षण क्या हैं? (Bacterial endocarditis Symptoms)
- फ्लू जैसे लक्षण जैसे कि बुखार, ठंड लगना, थकान, जॉइंट और मसल्स में दर्द, रात को पसीना आना और सिर दर्द
- सीने में दर्द
- यूरिन में खून आना
- ठंड लगना
- ज्यादा पसीना आना
- त्वचा पर लाल चकत्ते होना
- मुंह में या जीभ पर सफेद धब्बे
- जोड़ों में दर्द और सूजन
- मांसपेशियों में दर्द
- यूरिन का रंग असामान्य होना
- थकान
- खांसी
- सांस लेने में कठिनाई
- गले में खराश
- साइनस और सिर दर्द
- मतली या उलटी
- वजन घटना