और पढ़ें: हार्ट अटैक से बचा सकता है कैल्शियम स्कोरिंग टेस्ट (Calcium scoring test), जानिए कैसे
लैनोक्सिन टैबलेट (Lanoxin Tablet)
आयनोट्रोप्स के रूप में लैनोक्सिन टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। इस टैबलेट में डिगॉक्सिन (Digoxin) एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में इस्तेमाल होता है। इस दवा का इस्तेमाल करने से हार्ट ब्लड को आसानी से पंप करता है और साथ ही एब्नार्मल हार्ट रिदम ( Abnormal heart rhythm) की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। अगर डॉक्टर ने आपको इस आयनोट्रोप्स को लेने की सलाह दी है, तो डॉक्टर से जानकारी लें कि इसका सेवन कैसे करना है किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। इसकी एक स्ट्रिप की कीमत 11 रु है।
आयनोट्रोप्स: डोपामाइन 200mg इंजेक्शन (Dopamine 200mg Injection)
डोपामाइन 200mg इंजेक्शन में एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में डिगॉक्सिन (Digoxin)पाया जाता है। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल हार्ट अटैक के कारण हुए लो ब्लड प्रेशर को ठीक करने के लिए किया जाता है। साथ ही ये इंजेक्शन संक्रमण, हार्ट सर्जरी (heart surgery) या फिर ट्रॉमा के दौरान भी इस्तेमाल किया जाता है। इसे हार्ट फेलियर के दौरान भी यूजफुल माना जाता है। जब बीपी अचानक से कम हो जाता है, तो इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से पंपिंग कैपिसिटी बढ़ जाती है शरीर का ब्लड फ्लो नॉर्मल हो जाता है। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट के रूप में सिरदर्द, हार्ट रेट का तेजी से बढ़ जाना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। प्रेग्नेंसी के दौरान इस इंजेक्शन को सुरक्षित नहीं माना जाता है।
और पढ़ें: Heart Disease: हार्ट डिजीज बन सकती हैं मौत का कारण, रखें ये सावधानियां
डोबट्रेक्स 250mg इन्जेक्शन (Dobutrex 250mg Injection)
डोबट्रेक्स 250 एजी इंजेक्शन में डोबुटामाइन (Dobutamine) एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में उपस्थित होता है। जब हार्ट फंक्शन ठीक तरह से नहीं हो पाते हैं, तो लो ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है।इस इंजेक्शन का इस्तेमाल ब्लड प्रेशर को बढ़ाने के लिए किया जाता है। ये इंजेक्शन हार्ट की स्ट्रेस इकोकार्डियोग्राफी इवोल्यूशन (Stress echocardiography evaluation) के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। इसे डॉक्टर की देखरेख में दिया जाता है क्योंकि इंजेक्शन देने के बाद बीपी पर लगातार नजर रखनी पड़ती है। इसे ऑॉनलाइन भी खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 378 रु है। आप इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
हार्ट से संबंधित बीमारियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपको हाय ब्लड प्रेशर, हार्ट बीट तेज होने या फिर अचानक से सीने में दर्द (Chest Pain) की समस्या हो, तो डॉक्टर से तुरंत जांच कराएं। डॉक्टर आपको जिन दवाओं का सेवन करने की सलाह दें, उन्ही का सेवन करें। किसी के द्वारा बताई गई दवाओं का सेवन करने से बचें। दवाओं का सेवन जितनी मात्रा में बताया जाए, उतना ही करें, वरना दवाओं के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
इस आर्टिकल में दिए गए दवाएं के ब्रांड के नाम का हैलो स्वास्थ्य प्रचार नहीं कर रहा है। डॉक्टर से परामर्श के बाद ही एक्यूट हार्ट फेलियर में आयनोट्रोप्स लें। हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता। इस आर्टिकल में हमने आपको आयनोट्रोप्स ( Inotropes) के संबंध में जानकारी दी है। आप जानकारी और सलाह लेने के बाद ही किसी प्रोडक्ट का चयन करें। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।