वॉल्वुलर हार्ट डिजीज (Valvular Heart Disease) दिल की बीमारियों का एक प्रकार है। यह समस्या तब होती है जब हमारे दिल के चार वॉल्व्स में से एक या अधिक वॉल्व ठीक से काम नहीं करते हैं। जब हार्ट वॉल्व बहुत अधिक नाजुक हो जाते हैं या उनमें कोई और समस्या होती है, तो वॉल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी (Valve Replacement Surgery) एक विकल्प हो सकता है। प्रोस्थेटिक वॉल्व एंडोकार्डाइटिस (Prosthetic Valve Endocarditis) को कार्डियक वॉल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी का एक दुर्लभ, लेकिन गंभीर कॉम्प्लीकेशन माना जाता है। आज हम प्रोस्थेटिक वॉल्व एंडोकार्डाइटिस के बारे में बात करने वाले हैं। जानिए, प्रोस्थेटिक वॉल्व एंडोकार्डाइटिस के बारे में विस्तार से: