हार्ट इंफेक्शन के लिए रिस्क फैक्टर्स क्या हैं?
एंडोकार्डाइटिस की संभावना कुछ कंडीशन में बढ़ जाती है। जानिए क्या है वो कंडीशंस, जो संक्रमण की संभावना को बढ़ाने का काम करती हैं।
- अधिक उम्र होने पर हार्ट इंफेक्शन (Heart infection) की संभावना बढ़ जाती है।
- जिन लोगों के आर्टिफिशियल हार्ट वॉल्व लगी होती है, उनमें हार्ट इंफेक्शन (Heart infection) होने की अधिक संभावना रहती है।
- जिन लोगों के हार्ट वॉल्व डैमेज हो जाती है, उन्हें भी संक्रमण का अधिक खतरा रहता है।
- जन्मजात हार्ट डिफेक्ट के साथ पैदा हुए लोगों में भी हार्ट इंफेक्शन का अधिक खतरा रहता है।
- अगर किसी व्यक्ति के पेसमेकर (Pacemaker) लगाया गया है, तो उसे हार्ट इंफेक्शन (Heart infection) का खतरा रहता है।
- आपको जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन जिन लोगों को डेंटल प्रॉब्लम रहती है, उन्हें भी हार्ट इंफेक्शन (Heart infection) का अधिक खतरा रहता है। बैक्टीरिया मुंह से आसानी से खून में प्रवेश कर जाते हैं और हार्ट को संक्रमित कर देते हैं।
- लॉन्ग टर्म कैथेटर के इस्तेमाल करने से भी हार्ट इंफेक्शन (Heart infection) की संभावना बढ़ जाती है।
और पढ़ें :हार्ट अटैक से हुआ सुषमा स्वराज का निधन, दिल का दौरा पड़ने से पहले दिखाई देते हैं ये लक्षण
हार्ट के संक्रमण से बचने के उपाय (Ways to avoid heart infection)
हार्ट के संक्रमण से बचने के लिए आपको शरीर में होने वाले किसी भी इंफेक्शन को इग्नोर नहीं करना चाहिए। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि दांतों में होने वाला इंफेक्शन भी आपके हार्ट को संक्रमित कर सकता है। जानिए हार्ट इंफेक्शन से बचने के लिए क्या उपाय अपनाने चाहिए।
- हार्ट इंफेक्शन (Heart infection) से बचने के लिए कुछ उपाय अपनाएं जा सकते हैं। अगर आपको बीमारी के लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। अगर आपको स्किन इंफेक्शन है, तो उसे हल्के में न लें।
- दांतों की समस्या (Dental problems) के कारण भी इंफेक्शन हो सकता है, इसलिए आपको रोजाना दांतों की अच्छे से सफाई करनी चाहिए। अगर आपको अक्सर दांतों की समस्या रहती है, तो एक निश्चित समय के बाद डेंटल चेकअप जरूर कराएं। डेंटल हाइजीन हार्ट को स्वस्थ्य रखने में मदद करती है।
- आप ऐसे किसी भी ड्रग्स का इस्तेमाल न करें, तो वैध न हो।
- टैटू बनवाते समय नई निडिल का इस्तेमाल करना चाहिए।
- पियर्सिंग के समय भी नई निडिल का इस्तेमाल करना चाहिए।
हार्ट इंफेक्शन का कैसे किया जाता है ट्रीटमेंट (Heart infection treatment)?
एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) की सहायता से हार्ट इंफेक्शन (Heart infection) का ट्रीटमेंट किया जाता है। इंफेक्शन के कारण शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित हुआ है, उसी के अनुसार डॉक्टर आपको दवाएं देंगे। डॉक्टर जांच के बाद पेशेंट को करीब एक हफ्ते के लिए हॉस्पिटलाइज भी कर सकते हैं। डॉक्टर दवाएं देने के साथ ये भी जांच करते हैं रहते हैं कि दवाओं का असर हो रहा है या फिर नहीं। ठीक से हो रहा है या फिर नहीं। संक्रमण को खत्म करने के लिए डॉक्टर करीब आठ हफ्तों तक दवाओं का सेवन करने की सलाह दे सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को हार्ट का अधिक संक्रमण हो चुका है, तो ऐसे मामलों में डॉक्टर सर्जरी की सलाह भी दे सकते हैं। आप इस बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से राय ले सकते हैं।
हार्ट हेल्थ को दुरस्त रखने के लिए डायट का रखें ख्याल
हार्ट इंफेक्शन से बचने के लिए आपको अपने खानपान पर भी ध्यान रखना होगा। खाने में पौष्टिक आहार के सेवन के साथ ही आपको फैटी फूड्स से दूरी बनानी होगी। अगर अभी तक आप खानपान पर ध्यान नहीं दे रहे थे, अब सावधान हो जाएं और खाने में हेल्दी फूड्स को शामिल करें।
खाने में शामिल करें ये चीजें
हार्ट हेल्थ को दुरस्त बनाने के लिए आपको खाने में फाइबर युक्त खाने के साथ ही विटामिन और मिनिरल्स युक्त भोजन लेना चाहिए। आपको खाने में अनाज के साथ ही हरी सब्जियां जैसे कि ब्रोकली, पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए। साथ ही आप खाने में बेरीज, बींस, चिकपीज, मसूर की दाल, डार्क चॉकलेट (Dark chocolate) , फिश आदि का सेवन कर सकते हैं।
इन चीजों से बनाएं दूरी
शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हार्ट से संबंधित समस्याएं शुरू हो जाती हैं। आपको खाने में अधिक नमक और अधिक शुगर वाली डायट को इग्नोर करना चाहिए। आप खाने में नैचुरल शुगर जैसे कि फ्रूट्स या ड्राई फ्रूट्स की शुगर को एंजॉय कर सकते हैं। आपको हेल्दी हार्ट के लिए स्मोकिंग को छोड़ देना चाहिए। साथ ही एल्कोहॉल (Alcohol) भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम कर सकती है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे, तो हार्ट को दुरस्त रखा जा सकता है।
और पढ़ें : हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट में क्या अंतर है?
हार्ट इंफेक्शन से बचने के लिए एक्सरसाइज (Exercise to avoid heart infection)
हार्ट हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। आपको अगर हार्ट को हेल्दी बनाना है और सात ही इससे जुड़ी समस्याओं से बचना है, तो रोजाना एक्सरसाइज बहुत जरूरी है। आप रोजाना 150 एरोबिक एक्सरसाइज या कार्डियो एक्सरसाइज (Cardio exercise) जैसे कि जंप लंजेस(Jump Lunges), बर्पीस (Burpees), स्क्वाट जंपस (Squat Jumps), वॉकिंग, रनिंग आदि कर सकते हैं। साथ ही स्ट्रेंथ सेशन भी आपके लिए बहुत जरूरी हैं। आप हफ्ते में एक से दो बार इसे जरूर करें। अगर आपके पास समय की कमी रहती हैं, तो आप हफ्ते में पांच दिन भी करीब 30 मिनट रोजाना एक्सरसाइज कर सकते हैं। बीमार व्यक्ति को ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए। अगर बीमार व्यक्ति को एक्सरसाइज करनी भी है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
हेल्दी हार्ट के लिए लाइफस्टाइल में जरूर करें बदलाव
अगर आप हार्ट इंफेक्शन से बचना चाहते हैं, तो आपको शरीर में होने वाले किसी भी इंफेक्शन से सावधान रहने की जरूरत है। आपको अपने दांतों को रोजाना साफ करना चाहिए। साथ ही चोट लगने पर उसे खुला नहीं छोड़ना चाहिए। खाने में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फूड्स को शामिल करना चाहिए। पौष्टिक आहार (Nutritious food) का सेवन, रोजाना पर्याप्त नींद, एक्सरसाइज और स्ट्रेस से दूर रहकर आप हार्ट को हेल्दी रख सकते हैं।
अगर आप ओवरऑल हेल्थ का ख्याल रखेंगे, तो आपको हेल्थ की बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हार्ट हेल्थ को दुरस्त रखने के लिए आपको हेल्दी डायट के साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल भी अपनानी पड़ेगी। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।